भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले एक साल से टीम में वापसी कर रहे हैं। 2023 में भारत के लिए अपने आखिरी मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी की भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार अनदेखी हो रही है। ऐसे में अपना करियर बचाने के लिए ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बीच रणजी ट्रॉफी में उन्होंने (Ishan Kishan) 35 गेंदों गेंदों में 168 रन जड़कर सनसनी मचा दी।
रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन के बल्ले ने काटा बवाल
भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से दर्शकों को काफी आकर्षित किया है। अब तक कई युवा खिलाड़ी फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इस बीच ईशान किशन का बल्ला भी रणजी ट्रॉफी में खूब गरजा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है। साल 2016 में थुंबा में दिल्ली और झारखंड के बीच रणजी ट्रॉफी का एक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान उन्मुक्त चंद ने पहले बल्लेबाजी के लिए झारखंड को न्योता दिया, जिसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तूफ़ानी प्रदर्शन कर टीम के स्कोर को 500 के करीब पहुंचा दिया।
ईशान किशन ने 35 गेंदों में कूट डाले 168 रन
आनंद सिंह और विराट सिंह की जोड़ी दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। महज 80 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी चार विकेट खो दी। वहीं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दारोमदार संभाला और गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। उन्होंने 336 गेंदों का सामना करते हुए 273 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में छक्के-चौकों जड़कर 168 रन बनाए। इस पारी में ईशान किशन ने 21 चौके और 14 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर झारखंड ने पहली पारी में 493 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
IPL 2025 में इस टीम का हिस्सा होंगे ईशान किशन
गौरतलब है कि 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ। इसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) को अगले सीजन के लिए नया खरीददार मिल गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए की रकम चुकाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया है। आईपीएल 2025 में वह SRH की ऑरेंज जर्सी में नजर आएंगे। बता दें कि ये ईशान किशन की आईपीएल की तीसरी टीम है। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का भी हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: फाफ डुप्लेसिस के नाम पर ऑक्शन रूम में छाई खामोशी, औने-पौने दाम में इस खूंखार फ्रेंचाईजी में हुई एंट्री
यह भी पढ़ें: वाशिंगटन सुंदर के लिए इन 2 टीमों के बीच छिड़ी जंग, आखिरी 2 मिनट में इस चैंपियन टीम ने करोड़ों में मारी बाजी