ईशान (कप्तान), रियान, जायसवाल, मुकेश, आकाश दीप..., एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
Published - 06 Aug 2025, 02:23 PM | Updated - 06 Aug 2025, 02:39 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को कोई सीरीज़ नहीं खेलनी है। इसके बाद सीधे एशिया कप 2025 खेलना है। इसकी शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से होने जा रही है। लेकिन इससे पहले, बीसीसीआई ने घरेलू मैदान पर होने वाले इस आयोजन के लिए टीम की घोषणा (Asia Cup 2025) कर दी है, जिसमें उन्होंने ईशान किशन को कप्तानी देते हुए 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। अब आपको पूरा मामला बताते हैं।
ईशान किशन को Asia Cup 2025 से पहले कप्तानी मिली
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले, भारत का घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसमें सभी भारतीय घरेलू खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आने वाले हैं। इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी मिली है कि बीसीसीआई ने ईशान किशन को इस टूर्नामेंट के लिए पूर्वी क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया है।
किशन समेत ये खिलाड़ी खेलेंगे दलीप ट्रॉफी
बता दें कि ईशान किशन पिछले 2 साल से ज़्यादा समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उसी साल नवंबर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था।
यही आखिरी बार था जब किशन भारतीय जर्सी में नज़र आए थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। किशन के अलावा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, मुकेश कुमार और आकाशदीप को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में ईस्ट ज़ोन में चुना गया है।
यहाँ देखें कि लाल गेंद के लिए इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा
- अगर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले कप्तानी की भूमिका में नज़र आने वाले किशन ने प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 273 रन है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 118 कैच और 11 स्टंपिंग भी की हैं।
- रियान ने अब तक 33 मैचों में 35 की औसत से कुल 2042 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 155 रन रहा है। उन्होंने बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी में 53 विकेट लिए हैं।
- एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले होने वाले घरेलू ईवेंट चुने गए जायसवाल ने अब तक 24 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 2209 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 214 रन रहा है। उनके बल्ले से कुल 2 दोहरे शतक, 6 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं।
- आकाशदीप ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 3.5 की इकॉनमी से कुल 28 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार अपने बल्ले से 4 विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए East Zone की टीम
इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
दलीप ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम
ये भी पढिए : इंग्लैंड दौरे साथ इन 2 खिलाड़ियों के लिए गंभीर ने बंद किए टीम इंडिया के दरवाजे, अब शायद कभी नहीं पहनेंगे टेस्ट जर्सी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर