हार्दिक पांड्या के साथ हो रहे कलेश पर ईशान किशन ने किया सनसनीखेज खुलासा, बताई अंदर की बात, हैरत में लोग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishan Kishan broke his silence on the ill-treatment meted out to Hardik Pandya in the last 6 months and gave such a statement

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन और दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर जब हार्दिक पंड्या स्वदेश लौटे तो ईशान किशन उनसे मिलने के लिए उनके घर गए थे। इस बीच उन्होंने (Ishan Kishan) अब चैंपियन टीम का हिस्से रहे 30 वर्षीय ऑलराउंडर (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है। ईशान किशन ने पिछले कुछ महीनों में हार्दिक पंड्या की मानसिक स्थिति के बारे में खुलासा किया है।

Hardik Pandya के बुरे वक्त पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हीरो बनने से पहले खूब ट्रोल होना पड़ा था। क्रिकेट फैंस ने उन्हें खूब उल्टा-सीधा कहा और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
  • इसकी वजह से वह काफी निराश भी दिखे थे। वहीं, अब ईशान किशन ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मानसिक स्थिति पर बयान दिया। इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान कहा कि,
  •  “जब वह ट्रॉफी लेकर ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और पूरा वानखेड़े स्टेडियम खुशी से झूम उठा, तो मैं बहुत भावुक हो गया. यह उनके लिए मुक्ति की तरह था.”

Ishan Kishan ने हार्दिक को बताया महान खिलाड़ी

  • ईशान किशन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को महान एथलीट मानते हैं, क्योंकि वह ट्रोलिंग के दौर में भी चट्टान की तरह डटे रहे।
  • “वह जहां भी गए, उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. टॉस के समय, टीम बस में सवार होते समय, हवाई अड्डे पर. लेकिन उन्होंने इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लिया. आमतौर पर, लोग इस तरह के कठोर व्यवहार से टूट जाते हैं। 
  • लेकिन हार्दिक ने ऐसा नहीं किया. मैं उन्हें एक महान एथलीट मानता हूं, क्योंकि पूरे स्टेडियम में उनकी हूटिंग के बावजूद उन्होंने बिना कोई रिएक्शन दिए अपना काम जारी रखा.”
  •  “बड़े खिलाड़ियों की निशानी यही होती है, वो कभी भी चेहरे पर नहीं आने देते. जिस तरह से वो सभी नकारात्मक चीजों से निपटे और उसे तालियों में बदल दिया, उसके लिए मुझे उन पर बहुत गर्व है.”

ईशान किशन ने किया बड़ा खुलासा

  • ईशान किशन ने अपनी इस बातचीत में बड़ा खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया है कि आईपीएल के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने उनसे कहा था कि वह इस बारे में नहीं सोचते की लोग क्या बोल रहे हैं। युवा बल्लेबाज ने बताया,
  • “मुझे याद है कि हार्दिक भाई ने एक बार IPL के दौरान कहा था, ‘जो हाथ में नहीं है उसके बारे में में क्या सोचना। लोग बोल रहे हैं क्यों बोल रहे हैं, वो सब कंट्रोल नहीं कर सकते।”
  • “अगर मैं इस बारे में सोचता रहूंगा कि लोग क्या कह रहे हैं, तो मैं अपना आपा खो दूंगा। वही लोग जिन्होंने मेरी आलोचना की है, वे भविष्य में मेरे लिए जश्न मनाएंगे और मुझे इसे बहुत ही खेल भावना से लेना होगा।”

आईपीएल 2024 में हुए थे जमकर ट्रोल

  • हार्दिक पंड्या के आईपीएल विलेन से टी20 वर्ल्ड कप 2024 हीरो बनने की कहानी किसी से छिपी नहीं है। रोहित शर्मा को हटाकर अचानक हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने से क्रिकेट प्रशंसक नाराज हो गए थे।
  • इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद हार्दिक पंड्या की खूब तारीफ हो रही है।
  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 के बाद से ही हार्दिक पंड्या और नताशा की तलाक की खबरे भी सामने आ रही हैं। लेकिन अभी तक इसको लेकर दोनों ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team hardik pandya ISHAN KISHAN T20 World Cup 2024