Ishan Kishan: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 2 मैच की खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाज़ी का शानदरा परिचय देते हुए विंडीज़ टीम पर कहर बन कर टूटे. हालांकि भारतीय गेंदबाज़ों का जज्बा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) भी बढ़ाते दिखे. उन्होंने भी विकेट के पीछे से भारतीय गेंदबाज़ों का हौसला बढ़ाया, अब ईशान किशन की माइक रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें वे आर अश्विन से लेकर विराट कोहली को पंत की तरह विकेट के पीछे से निर्देश देते हुए सुने जा रहे हैं.
Ishan Kishan की स्टंप माइक रिकॉर्डिंग वायरल
इस मैच में पहले टीम इंडिया पहले गेंदबाज़ी कर रही थी. मैच को दौरान भारतीय स्पिनर भी शानदार लय में दिखाई दे रहे थे. वहीं विकेटकीपिंग के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan)की फनी माइक रिकॉर्डिंग वायरल हो गई, जिसमें आप देख सकते हैं कि ईशान किशन अपने साथी खिलाड़ियों की गेंदबाज़ी की तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान आर अश्विन एक गेंद को सही लेंथ लाइन पर डालते हैं. जिसके जवाब में ईशान किशन कहते हैं की 'कौन सी जगह ढूंढ ली भई'.
इसके अलावा वे विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को भी सही फील्डिंग पोजिशन की दिशा बताते हैं. बहरहाल ईशान किशन की स्टंप माइक रिकॉर्डिंग की अब सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है. उनका सेलेजिंग अंदाज़ भी लोग पसंद कर रहे हैं.
Ishan Kishan Stump Mic Recording 😂😂😂🤣🤣🤣#indiavswestindies #IshanKishan #YashasviJaiswal #ViratKohli𓃵 #1STTEST pic.twitter.com/XuVZC8sQKK
— THE BSA NEWS (@BsaNewsOfficial) July 12, 2023
ऋषभ पंत की आई याद
चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी अपनी विकेटकीपिंग के दौरान ऐसे ही भारतीय गेंदबाज़ों की हौसला अफज़ाई करते थे. अब ईशान किशन को देख ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया में उनकी जगह पुरी हो चुकी है. बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan)इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया है. वहीं ईशान किशन की हौसला अफ़ज़ाई से आर अश्विन को काफी फायदा मिला और उन्होंने इस मैच में 5 विकेट झटक लिए.
Ishan Kishan का फर्स्ट क्लास करियर
ईशान किशन (Ishan Kishan)ने वनडे और टी-20 में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. लेकिन उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 48 फर्स्ट क्लास मैच में 38.76 की औसत के साथ 2985 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. बहरहाल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ईशान किशन क्या कमाल दिखा पाते हैं ये आने वाला समय तय करेगा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा