इरफान पठान ने कहा भारतीय टीम के पास तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर का विकल्प खोजना काफ़ी मुश्किल

author-image
Amit Choudhary
New Update
इरफान पठान ने कहा भारतीय टीम के पास तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर का विकल्प खोजना काफ़ी मुश्किल

Irfan Pathan भी अब उस भारतीय पूर्व क्रिकेटरों की सूची में जुड़ गए हैं जिन्होंने भारतीय टीम में एक तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर की अनुपस्थिति को एक समस्या बताया और इसका जल्द से जल्द समाधान निकालने को कहा। पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद इरफान पठान के अलावा कई और दिग्गजों ने भी इस मामलें को उठाया है। भारत के पास आज के समय पर केवल एक ही विकल्प है हार्दिक पांड्या है, लेकिन उन्हें गेंदबाजी में दिक्कत है।

Irfan Pathan ने बताया भारत के पास मौजूद नहीं है विकल्प

publive-image

इरफान पठान ने ताजा जारी बयान में कहा भारत के पास कोई अच्छा तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर का विकल्प मौजूद नहीं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स में कहा :

जैसे कि मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ही जाहिर किया था कि इंडिया एक कम बल्लेबाज के साथ उतरी है । मुझे लग रहा था कि टीम के एकादश में और एक बल्लेबाज को जगह मिलने की जरूरत थी। हमारे पास अच्छे तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प नहीं जो न्यूज़ीलैंड के पास मौजूद थे।

Irfan Pathan ने भारत के दूसरी पारी में खेलने के तरीके से थे असंतुष्ट

publive-image

इरफान पठान भारत की दूसरी पारी में महज 170 रन बनाकर ऑल आउट से खुश नहीं थे। उन्होंने बताया कि पहले पारी के बाद जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी किया उससे काफ़ी निराशा हुआ। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा

भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में काफ़ी अच्छा खेला लेकिन उन्होंने अपनी दूसरी पारी में मुझे काफ़ी निराश किया। मेरे ख्याल से दूसरी पारी में पहले पारी के मुकाबले गेंद काफ़ी कम स्विंग ले रही थी अगर भारतीय बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ खेलते तो थोड़ा और स्कोर कर लेते.

Irfan Pathan ने और भी दो तीन वजह बताई फाइनल की हारने की

publive-image

इरफान पठान ऋषभ पंत के दूसरे पारी में आउट होने के तरीके से काफ़ी नाराज दिखे। उन्होंने कहा ऋषभ पंत ने गलत समय पर वो शॉट खेला । उन्होंने इसका अलावा और एक अहम मुद्दा उठाता हुए कहा कि जहाँ न्यूज़ीलैंड टीम 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल के आयी थी वहीं भारतीय टीम ने आईपीएल के बाद से किसी भी मैच में भाग नहीं लिया था। अगर फाइनल से पहले एक अभ्यास मैच होता तो भारतीय टीम के लिए अच्छा होता।

हार्दिक पंड्या Irfan Pathan इरफान पठान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021