धोनी की टीम की जीत से बेहद नाराज हैं इरफान पठान, ट्वीट कर सरेआम CSK के खिलाफ सरेआम किया ऐसा ट्वीट, मच गई सनसनी

Published - 31 May 2023, 10:51 AM

धोनी की टीम की जीत से बेहद नाराज हैं इरफान पठान, ट्वीट कर सरेआम CSK के खिलाफ सरेआम किया ऐसा ट्वीट, म...

एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2023 जीत जाने के बाद भारतीय दिग्गजों ने टीम को ढेरों बधाई दी है। चारों तरफ टीम की जमकर वाहवाही हो रही है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने चेन्नई की जीत को लेकर उल-जुलूल बयान दिया है। उनका मानना है कि आईपीएल 2023 के फाइनल में अगर बारिश नहीं हुई होती तो शायद परिणाम भी यह नहीं होता। साथ ही उन्होंने दावा किया कि ओवर कम हो जाने की वजह से मोहम्मद शमी और राशिद खान किफायती साबित नहीं हुए।

इरफान पठान ने चेन्नई के चैंपियन बने दिया हैरान कर देने वाला बयान

irfan pathan

दरअसल, इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर कर कहा कि 18 गेंदों के कारण गुजरात टाइटंस चैंपियन बनने से चूक गई। उनका मानना है कि ओवर कम होने की वजह से मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा किफायती गेंदबाजी नहीं कर सकी और इसका फायदा चेन्नई को हुआ। ट्वीट करते हुए इरफान ने लिखा,

“बारिश से बाधित फाइनल में कल सीएसके ने शमी के साथ बल्लेबाजी शुरू की। राशिद और मोहित के भी चार ओवर कर नियमित कोटे में से एक-एक ओवर कम हुए। यानि टूर्नामेंट के टॉप-3 गेंदबाज 18 गेंद नहीं कर पाए और विकेट लेने से वंचित रहे। इसका निश्चित रूप से फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ।”

&nbs

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

बारिश ने किया फाइनल मैच का मजा किरकिरा

GT vs CSK

29 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के फाइनल मैच में बारिश ने मजा किरकिरा करने का काम किया। दरअसल, बारिश के कारण मैच ढाई घंटों तक रोका गया। इससे पहले सीएसके ने केवल तीन गेंदें खेली थी। ऐसे में 12:10 पर मुकाबले फिर शुरू हुआ और नियमों में बदलाव किए।

डकवर्थ लुईस नियम के तहत सीएसके को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला। प्रत्येक गेंदबाज को तीन ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति मिली और पावरप्ले चार ओवर का रहा। हालांकि, बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से टीम ने रिवाइज़ टारगेट को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक