भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) अपनी राय पेश करने से जरा भी नहीं कतराते हैं। चाहे क्रिकेट से जुड़ा मसला हो या राजनीतिक मुद्दा, वह बेधड़क अपनी बात सबके सामने रखते हैं। इसी कड़ी में इरफान पठान एक बार फिर राजनीतिक मामले पर खुलकर अपनी राय रखने से नहीं चूके हैं। दरअसल, हाल ही में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान की खुलकर आलोचना की है।
Irfan Pathan ने की रमेश बिधूड़ी की आलोचना!
दरअसल, 21 सितंबर को भाजपा के सासंद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर बयान दिया। जिसकी बाद से ही बवाल मच गया है। उन्होंने बसपा के सांसद दानिश अली को उग्रवादी और मुल्ला जैसे शब्दों से संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने दानिश अली को धमकी भी दी। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसपर माफी भी मांगी। लेकिन ये मुद्दा ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी रमेश बिधूड़ी पर तंज कसा। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि यदि "उकसाना बंद नहीं होता तो यह फैशन बन जाता है।" इसके बाद उन्होंने आखिरी में हैशटैग में पार्लियामेंट मेंशन किया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि इरफानन पठान (Irfan Pathan) ने किसी का नाम तो मेंशन नहीं किया लेकिन उनके हैशटैग से ये साफ साबित हो रहा है कि वह रमेश बिधूड़ी के दानिश अली पर दिए गए बयान की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, रमेश बिधूड़ी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी कड़ा एक्शन लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर रमेश को नोटिस भेजा गया है।
दरअसल, हुआ ये था कि गुरुवार को सब संसद में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी तो रमेश बिधूड़ी भड़क गए और उन्होंने उल-जुलूल बयान दिया। इसके बाद दानिश अली ने उनपर अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वह सांसदी छोड़ देंगे।
यहां देखें वीडियो -
An MP from India’s ruling BJP has caused outrage by using a series of racist slurs against Muslim MP Danish Ali during a debate in parliament about India’s moon mission ⤵️ pic.twitter.com/UL2iT6HWZP
— Al Jazeera English (@AJEnglish) September 22, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा