पहले टी20 में भारत को रौंदने के लिए पॉल स्टर्लिंग ने बनाया खतरनाक प्लान, आयरलैंड की प्लेइंग-XI में इन 11 खिलाड़ियों की कराई एंट्री! 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ireland Possible Playing XI Against Team Indian In IND vs IRE 1st T20 Match

IRE vs IND: आयरलैंड और भारत के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से होने जा रहा है. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की कमान जहां जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आयरलैंड की कमान पॉल स्टार्लिंग के कंधे पर है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज़ गवां चुकी टीम इंडिया अपना पहला मैच जीत के साथ खत्म  करना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की टीम भी इस सीरीज़ में अपना खाता जीत के साथ खोलना चाहेगी. पहले मैच के लिए आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और क्या रणनीति कप्तान पॉल स्टर्लिंग की हो सकती है, आइये जानते हैं.

IRE vs IND: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

IRE VS IND (1)

टीम इंडिया के खिलाफ पहले मैच में आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टार्लिंग और एंडी बालबर्नी सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतर सकते हैं. ये दो बल्लेबाज़ आयरलैंड को शानदार शुरुआत दिला सकते हैं. दोनों बल्लेबाज़ों ने बतौर ओपनर टीम के लिए खूब रन बटोरे हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ भी एंडी बालबर्नी और पॉल स्टार्लिंग की जोड़ी गदर मचा सकती है.

IRE vs IND: मिडिल ऑर्डर में ये नाम हैं शामिल

IRE VS IND (2)

वहीं आयरलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ी क्रम की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ लोर्कन टकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर हैरी टैक्टर अपनी बल्लेबाज़ से टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की क्लास लगा सकते हैं. वहीं 5वें स्थान पर कर्टिस कम्फर भी अपना योगदान दे सकते हैं. इसके अलावा फैओन हैंड और मार्क अडायर भी लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ को तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

IRE vs IND: कुछ ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

IRE VS IND (3)

टीम इंडिया के खिलाफ ऑलराउंडर के अलावा बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट जैसे गेंदबाज़ा शामिल है. हालांकि जोशुआ लिटिल को भारत में खेलने का अधिक अनुभव है. वह साल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से बतौर तेज़ गेंदबाज़ी खेल चुके हैं. उनके शामिल होने से आयरलैंड का तेज़ गेंदबाज़ी विभाग मज़बूत हो सकता है.

टीम इंडिया के खिलाफ आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन

एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india jasprit bumrah ireland cricket team Paul Stirling IRE vs IND