IRE vs IND: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका तीसरा मुकाबला द विलेज डबलिन में खेला जाएगा. अब तक खेले गए दो मैच में भारतीय टीम ने अपना कब्ज़ा जमाया और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की. सीरीज़ हार चुकी आयरलैंड की टीम तीसरे मैच में अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरने वाली है. आयरलैंड की टीम आखिरी मैच को जीत कर अपने सम्मान को बचाना चाहेगी. ऐसे में आयरलैंड की कुछ इस प्रकार प्लेइंग इलेवन हो सकती है.
IRE vs IND: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
आयरलैंड की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टार्लिंग और एंडी बलबर्नी मैदान पर उतर सकते हैं. एंडी बलबर्नी ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. जब कि कप्तान पॉल स्टार्लिंग ने 0 रन बनाए थे. तीसरे मैच में आयरलैंड को कप्तान पॉल स्टार्लिंग से काफी उम्मीदे होंगी.
IRE vs IND: मिडिल ऑर्डर में ये नाम है शामिल
वहीं आयरलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग पिछले मैच में कमज़ोर नज़र आया था. ऐसे में लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ो के तीसरे मैच में पहले मौका दिया जा सकता है. तीसरे नंबर पर हैरी टैक्टर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ लोर्केन टकर इसके अलावा पांचवे स्थान पर कर्टिस कैंपर और 6वें नंबर पर जॉर्ज डॉकरेल बल्लेबाज़ी का मोर्चा संभाल सकते हैं. वह पिछले मैच में रन आउट हो गए थे ऐसे में उनसे तीसरे मैच में काफी उम्मीदें होंगी.
IRE vs IND: कुछ ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
इसके अलावा गेंदबाज़ी विभाग में मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट जैसे गेंदबाज़ अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं. पिछले मैच में फिरकी गेंदबाज़ क्रेग यंग ने 4 ओवर में 29 रन दिए थे. इसके अलावा बेंजामिन व्हाइट ने भी शानदार स्पेल किया था. ऐसे में आयरलैंड की टीम इस गेंदबाज़ी विभाग के साथ मैदान पर उतर सकती है.
तीसरे मैच में आयरलैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन
पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा