IRE vs IND: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. बीसीसीआई ने आयरलैंड के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया था. वहीं अब आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी टीम इंडिया से टक्कर लेने के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि इस टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्हें बोर्ड ने विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले के लिए चुना था.
IRE vs IND: 18 अगस्त से शुरु होगी सीरीज़
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से होगा. सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 20 और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए पॉल स्टर्लिंग को आयरलैंड का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं आयरलैंड की टीम भी इस सीरीज़ को अपने नाम करने के लिए भरपूर कोशिश करेगी. लेकिन खास बात यह है कि टीम इंडिया से जीतना आयरलैंड के लिए आसान काम नहीं होगा.
IRE vs IND: फिओन हैंड की टीम में हुई वापसी
वहीं टीम इंडिया के खिलाफ इस सीरीज़ के लिए फिओन हैंड की टीम में वापसी हुई है. वहीं गैरेथ डेलानी अपनी क्लाई की चोट के कारण ऊभर रहे हैं. इसलिए उन्हें टीम मे जगह नहीं मिल पाई है. बता दें कि गैरेथ डेलानी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में चोट लगी थी. वहीं इस सीरीज़ के लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारी शुरु कर चुका है.
IRE vs IND: आयरलैंड का स्क्वाड
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
IRE vs IND: टीम इंडिया का स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा