जानिए आईपीएल में कोचिंग दे रहे कोचों को मिलती है कितनी सैलरी, करोड़ों में होती है कमाई
Published - 10 Sep 2020, 09:25 AM

Table of Contents
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस व क्रिकेटर्स के लिए आकर्षण का केंद्र है। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आईपीएल को कैश रिच लीग के नाम से भी जाना जाता है। इसका कारण यही है कि यहां पर फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों सहित सपोर्टिंग स्टाफ को भी करोड़ों की सैलरी देती है। दुनिया की तमाम विदेशी लीगों की तुलना में आईपीएल में अधिक सैलरी देती है।
जी हां, खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च करने वाली कैश रिच लीग में टीम के कोचों को भी अच्छी सैलरी दी जाती है। क्या आप जानते हैं मौजूदा वक्त में आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोचों को कितनी सैलरी मिलती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको मुख्य कोचों की सैलरी के बारे में बताते हैं।
आईपीएल फ्रेंचाइजियों के 8 कोचों की सालाना सैलरी
1- अनिल कुंबले (किंग्स इलेवन पंजाब)
आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 में टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले को सौंपी है। कुंबले को इसी साल पंजाब ने कोच बनाया है और उनकी सालाना सैलरी 4 करोड़ रुपये की है।
जी हां, कुंबले आईपीएल के सबसे अधिक सैलरी मिलने वाले कोचों में से एक हैं। अब जबकि टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी अनुभवी हाथों में हैं, तो इस साल पंजाब के फैंस को टीम से काफी उम्मीदें हैं। अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अब तक आईपीएल में अब तक एक भी खिताब जीतने में नाकामयाब रही है।
पंजाब की टीम ने इस साल बतौर बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर, फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स, बॉलिंग कोच चार्ल लैंगवेल्ट को सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल किया है। बताते चलें, अनिल कुंबले ने 2016-17 में टीम इंडिया को कोचिंग दी है।
2- साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल की स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अब तक एक भी खिताब जीतने में नाकामयाब रही है। बैंगलौर ने इस साल अपने टीम मैनेजमेंट में बड़े बदलाव किए हैं। भारत को दूसरा एकदिवसीय विश्व कप जिताने वाले मुख्य कोच गैरी कर्स्टन आरसीबी के कोच थे।
मगर अब फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साइमन कैटिच को टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। साइमन आईपीएल के हाईली पेड कोचों में से एक हैं। उनकी सैलरी सालाना 4 करोड़ रुपये हैं।
साइमन कैटिच, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। बता दें, अब तक आरसीबी ने एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है, मगर इस सीजन में परिस्थितियों व आरसीबी की टीम को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीजन टीम के लिए खास हो सकता है और वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदारी पेश कर सकती है।
3- स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल में 3 खिताब अपने नाम किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं। फ्लेमिंग 2009 से ही चेन्नई के साथ जुड़े हुए हैं। इस दिग्गज की सैलरी 3.4 करोड़ रुपये है।
दरअसल, आईपीएल 2008 में स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बतौर खिलाड़ी शामिल हुए थे। मगर उसके बाद अगले ही सीजन से उन्होंने टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी उठा ली और वह अब तक टीम में बतौर कोच काम कर रहे हैं।
इस लंबे सफर में फ्लेमिंग की ही कोचिंग में चेन्नई की टीम ने 3 खिताबी जीत दिलाई है। चेन्नई की टीम अपने अनुभवी सदस्यों के साथ आगे बढ़ने पर भरोसा करती है। परिणामस्वरूप फ्लेमिंग 2008 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
4- रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल्स)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 2018 में पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोच पद पर नियुक्त किया। इस पद पर काबिज दिग्गज खिलाड़ी को सालाना 3.4 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है।
दिल्ली कैपिटल्स से पहले रिकी पोंटिंग मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। अब 2018 में जब से पोंटिंग ने टीम की कमान संभाली है, टीम के प्रदर्शन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
पोंटिंग की ही कोचिंग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2019 में सात सालों के बाद प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मौजूदा वक्त में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरी तरह से संतुलित है और इस सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदारी पेश करती नजर आ सकती है, जिसका श्रेय यकीनन रिकी पोंटिंग को जाता है।
5- ब्रेंडन मैकुलम (कोलकाता नाइट राइडर्स)
आईपीएल इतिहास में अब तक 2 खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2020 में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडम मैकुलम को अपनी टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए उन्हें सालाना 3.4 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाएगी।
मैकुलम से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच साइमन कैटिच थे, जो अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कोच हैं। बताते चलें, मैकुलम आईपीएल में पहला अर्धशतक व शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। इस बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास के पहले मैच में सौरव गांगुली के साथ पारी को खोला था।
मैकुलम ने अपनी राष्ट्रीय टीम को भी कोचिंग दी है। मैकुलम ने आईपीएल में 109 मैच खेले, जिसमें 131.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 2880 रन बनाए हैं। इस दौरान बल्ले से 2 शतक व 13 अर्धशतक भी निकले।
6- एंट्री मैकडॉनाल्ड (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2008 में आईपीएल का पहला व एकमात्र खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर एंट्री मैकडॉनाल्ड को आईपीएल 2020 में राजस्थान की टीम ने टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
हालांकि इससे पहले भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ा हुआ था, मगर अब वह टीम में मुख्य कोच बन चुके हैं। मैकडॉनाल्ड को राजस्थान की टीम कोचिंग के लिए सालाना 3.4 करोड़ रुपये की सैलरी दे रही है।
बताते चलें, 2018 में आखिरी बार राजस्थान की टीम ने प्ले ऑफ तक का सफर तय किया था। अब आईपीएल 2020 में टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंप दी गई है।
7- ट्रेवर बेलिस (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2020 के लिए अपनी टीम की कमान, साल 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उसका पहला आईसीसी विश्व कप जिताने वाले कोच ट्रेवर बेलिस के हाथों में सौंपी है। जी हां, आईपीएल 2020 में बेलिस को हैदराबाद ने अपनी टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके लिए उन्हें सालाना 2.25 करोड़ रुपये सैलरी दी जाएगी। हालांकि आईपीएल में कोचिंग देना ट्रेनर बेलिस के लिए नया नहीं होगा, क्योंकि वह इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की टीम के कोच रह चुके हैं।
आईपीएल 2016 में टीम को खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2020 में टीम की कमान सौंपी गई है। अब एक बार फिर फ्रेंचाइजी के खिताबी जीत दर्ज करने की काफी उम्मीदें हैं। टीम के पास वॉर्नर जैसा कप्तान व विश्व कप विजेता ट्रेवर बेलिस जैसे महान कोच हैं। ऐसे में टीम के फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
8- महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 खिताबी जीत हासिल की है। इस टीम की कोचिंग मौजूदा वक्त में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने के हाथों में है। 2017 में दिग्गज को टीम की कमान सौंपी गई थी और तब से अब तक फ्रेंचाइजी ने 2017-2019 में 2 बार खिताब अपने नाम किया है। मुंबई, जयवर्धने को सालाना 2.25 करोड़ रुपये देती है।
महेला जयवर्धने का नाम विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 149 टेस्ट, 448 एकदिवसीय व 55 टी20आई मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 11814, 12650 व 1493 रन बनाए हैं।
मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं और उन्होंने अपनी टीम को 4 खिताब जिताने का कारनामा किया है। अब आईपीएल 2020 में भी टीम बेहद मजबूत है और इस सीजन में भी खिताबी जीत दर्ज करने की मजबूत दावेदारी पेश करती नजर आ सकती है।