सुरेश रैना की तरह कुछ और खिलाड़ी भी आईपीएल से कर सकते हैं किनारा: पैडी अप्टन

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना का अचानक आईपीएल से नाम वापस लेना किसी को भी हजम नहीं हुआ था. क्योंकि अभी कुछ दिन बाद ही आईपीएल 2020 की शुरुआत होने वाल है ऐसे में रैना जैसे स्टार खिलाड़ी का यूएई जाकर वापस लौट आना फैन्स के लिए बड़ा धक्का है.
वहीं इसी पर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अप्टन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को बड़ी चेतावनी दी है. उनके अनुसार कई और खिलाड़ी भी रैना को फॉलो कर सकते हैं.
सुरेश रैना की तरह कुछ और खिलाड़ी भी आईपीएल से कर सकते हैं किनारा
दरअसल कोरोना काल में आईपीएल के आयोजन को लेकर पैडी अप्टन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत करते हुए कहा कि सुरेश रैना की ही तरह कई और दिग्गज खिलाड़ी भी आईपीएल के इस सीजन से अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी विषय पर बात करते हुए अप्टन ने कहा,
"अगर सुरेश रैना ने आईपीएल छोड़ने का फैसला किया है तो उसका सम्मान होना चाहिए. उनके आईपीएल छोड़ने के बाद पैसों की नुकसान की बात करना सरासर गलत है."
पैडी अप्टन ने इशारों ही इशारों कहा कि अगर किसी खिलाड़ी को कोरोना वायरस के समय में अपनी या अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता हुई तो वो पैसों की परवाह किये बिना आईपीएल छोड़ सकता है.
खाली स्टेडियम में होगा विराट टेस्ट
बिग बैश आईपीएल और पीएसएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कोचिंग कर चुके पैडी अप्टन का मानना है कि हैसलाअफजाई के लिए बाहरी तत्वों पर निर्भर रहने वाले विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में संघर्ष करना पड़ेगा जबकि जो खिलाड़ी खुद से प्रेरणा लेते हैं वे इसमें काफी बेहतर करेंगे. अप्टन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो न्यूजरूम से कहा,
'बड़े मैचों वाले खिलाड़ी उस समय दबाव को बेहतर तरीके से झेलते है जब वहां आस-पास बड़ी संख्या में लोग होते हैं. इस बार मैच खाली स्टेडियम में होंगे जिससे खिलाड़ियों पर उस स्तर का दबाव नहीं होगा. विराट कोहली जैसे बड़े मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यह देखना होगा कि दर्शकों के शोर-गुल और हौसलाअफजाई के बिना वह वैसा प्रदर्शन कर पायेंगे?'
सुरेश रैना ने भी कोरोना के कारण किया था आईपीएल से किनारा
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के इस सीजन से हट गए हैं. रैना शनिवार की सुबह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लौट आए थे. उनके भारत लौटने पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं.
जिसपर रैना ने खुद बताया था कि उन्होंने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के कारण इस साल का आईपीएल ना खेलने का फैसला किया है. दरअसल रैना ने कहा कथा कि मेरे लिए एरा परिवार और मेरे बच्चे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.
Tagged:
आईपीएल 2020 सुरेश रैना