भारतीय क्रिकेटर जो आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया में जगह बनाए, लेकिन खेल नहीं पाए

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
IPL 2022: Deepak Hooda चाहते हैं MS Dhoni की कप्तानी में खेलना, कहा- "एक बच्चे की तरह उनसे सीखना चाहता हूं"

भारतीय क्रिकेट का रोमंचक त्यौहार आईपीएल दर्शकों को तो बंधने में कामयाब रहता ही है, साथ में क्रिकेट प्रेमी आईपीएल को पूरे सीजन खूब शौक से देखते हैं, आईपीएल एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए भारत के युवा और उभरते हुए होनहार खिलाड़ी, आईपीएल में धमाल मचाकर, क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रियता हासिल करते है, और इसी लोकप्रियता के जरिएं वो भारतीय चयनकर्तओं की नजर में आते हैं।

हमने बहुत बार देखा है, कि कुछ क्रिकेटर आईपीएल के मंच पर धमाल मचाकर स्टार बने हैं, और इसी स्टारडम के जरिए वो भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाब भी हुए हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं, जिन्होंने आईपीएल के जरिए भारतीय टीम में जगह तो बनाई, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके।

वो खिलाड़ी जो आईपीएल के जरिए भारतीय टीम में आए, लेकिन खेल नहीं पाए

हम आपको इस आर्टिकल में उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल में धमाल मचाकर, भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई, लेकिन वो मौदान पर खेल नहीं पाएं।

#1, दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा

25 साल के दीपक हुड्डा दाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो आक्रामक स्टाइल और धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, दीपक हुड्डा ने टी-20 फस्ट क्लास क्रिकेट में साल 2013 में पदार्पण किया था। दीपक ने प्रदार्पण करते ही शानदार पदर्शन किया था, उनके इस प्रदर्शन को देख कर साल 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब ने दीपक को अपने स्क्वॉड में शामिल किया।

साल 2016 में दीपक हुड्डा ने आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ताओं ने दीपक को श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी-20 क्रिकेट टीम में साल 2017 में शामिल किया, लेकिन दीपक को श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। तब से ही दीपक को भारत क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया हैं।

#2, बासिल थम्पी

publive-image

27 वर्षीय के बासिल थम्पी दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं, बासिल ने साल 2014 में टी-20 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, उनके इस प्रदर्शन से  प्रभावित होकर साल 2017 के आईपीएल में गुजरात लाइंस उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया।

आईपीएल 2017 में बासिल ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 12 मैचों में 9.49 की इकोनॉमी और 38.54 की औसत से 11 विकेट लिए, इस सीजन के लिए बासिल को इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया।

बासिल के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ता ने उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया, लेकिन बासिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह नहीं बना पाएं, उसके बाद से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

बासिल अब तक आईपीएल में 20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9.79 की इकोनॉमी और 40.82 की औसत से विकेट 17 लिए हैं।

#3, शाहबाज नदीम

publive-image

31 साल के शाहबाज नदीम लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं, शाहबाज नदीम ने फर्स्ट क्लास टी-20 क्रिकेट में साल 2007 में पदार्पण किया था, साल 2011 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया। तब से लेकर अब नदीम आईपीएल में 71 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7.53 की इकोनॉमी और 37.19 की औसत के साथ 47 विकेट लिए हैं।

शाहबाज नदीम को साल 2019 में भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, टेस्ट में वो अब तक मात्र 2 ही मैच खेल पाएं हैं। हालांकि शाहबाज नदीम को 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 टीम में शामिल गया, लेकिन उन्हें भारत की टी-20 प्लेइंग इलेवन में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

#4, वरुण चक्रवर्ती

publive-image

29 साल के वरुण चक्रवर्ती दाएं हाथ के लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज हैं, साल 2019 में उन्होंने फर्स्ट क्लास टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। पहले ही साल उन्होंने फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन किया, उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर साल 2019 के सीजन में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया, हालांकि साल 2020 में वरुण को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा इस सीजन में उन्हें 13  मैच खेलकर 6.84 की इकोनॉमी और 20.94 की औसत के दम पर 17 विकेट लिए।

वरुण के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्तओं ने साल 2020 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी-20 टीम में शामिल किया, लेकिन पूरी सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि वरुण को 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भी टी-20 टीम  में शामिल  किया गया लेकिन फिटनेस की वजह  से वो टीम से बार हो गए, इस वजह वो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं कर पाएं हैं।

#5, मयंक अग्रवाल

publive-image

30 वर्षीय मयंक अग्रवाल दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, मयंक ने साल 2010 में टी-20 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था, पहले ही साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, उनके इस प्रदर्शन से प्रभवित होकर साल 2011 के सीजन में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया।

आईपीएल में वो अब तक 88 मैच खेल चके हैं, जिसमें उन्होंने 134.23 की स्ट्राइक रेट और 21.12 की औसत के साथ 1690 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल 2020 का सीजन उनका धमाकेदार रहा, उन्होंने 11 मैचों में 156.45 की स्ट्राइक रेट और 38.54 की औसत से 424 रन बनाएं।

मयंक अग्रवाल के इस इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें 2020 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया, जहां पर उन्हें टेस्ट और वनडे में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, लेकिन टी-20 टीम में मयंक शामिल तो हुए लेकिन प्लेइंग में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाएं। हालांकि उसके से बाद से वो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाएं हैं।

आईपीएल मयंक अग्रवाल वरुण चक्रवर्ती दीपक हुड्डा