आईपीएल 2021 को शुरु होने में कुछ ही वक्त का फांसला है। एक तरफ फ्रेंचाइजियां 18 फरवरी को होने वाले ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई हैं, तो वहीं किंग्स इलेवन पंबाज की टीम ने आगामी सीजन से पहले अपना नाम बदल लिया है। जी हां, अब आईपीएल 2021 पंजाब आधारित केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स के नाम के साथ मैदान पर उतरेगी।
किंग्स इलेवन पंजाब का बदला नाम
आईपीएल 2021 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदल चुका है। मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अगले सीजन में पंजाब किंग्स के नाम केसाथ मैदान पर उतरेगी। ये बदली दफा नहीं है जब किसी फ्रेंचाइजी ने अपना नाम बदला हो।
2018 में ही दिल्ली आधारित फ्रेंचाइजी ने दिल्ली कैपिटल्स से बदलकर अपना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स रख लिया था। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि दिल्ली के नाम बदलते ही उनका तो खेल ही बदल गया 2019 में टीम ने सात साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया और 2020 में मुंबई के साथ फाइनल मैच खेला। अब देखना दिलचस्प होगा की अगले सीजन में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन में बदलाव होता है या नहीं।
एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है पंजाब
पंजाब किंग्स की टीम अब तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। इस फ्रेंचाइजी में बड़े-बड़े खिलाड़ी रहे, लेकिन आज तक सिर्फ एक बार ये टीम फाइनल में पहुंच सकी है। यदि यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 की बात करें, तो पंजाब ने कुछ ऐसी जीत दर्ज की, जिसने फैंस को खुश कर दिया।
लेकिन एक बार फिर फ्रेंचाइजी प्ले ऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकी और प्वॉइंट्स टेबल में छठवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली। जी हां, पिछले सीजन टीम ने केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी थी और अब आने वाले आईपीएल 2021 में भी राहुल टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
18 फरवरी को होगा ऑक्शन
आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में ऑक्शन होने वाला है। बेशक ये मिनी ऑक्शन है, लेकिन ऑक्शन में बड़े-बड़े खिलाड़ी उतरने वाले हैं। जिसके चलते ये ऑक्शन बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इसका इंतजार ना केवल फ्रेंचाइजी बल्कि फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की अगले सीजन के लिए कौन सी टीम में कौन सा नया खिलाड़ी शामिल होता है। ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाने वाली है।