आईपीएल 2021
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस ऑक्शन में 1097 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें भारत के 814 और 283 विदेशी (कुल 1097) खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है, जिसमें से ऑक्शन में 292 प्लेयर्स पर ही बोली लगाई जाएगी।

भले ही ये मिनी ऑक्शन होने वाला है, लेकिन इसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया है, जिसके चलते इस ऑक्शन पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। मगर हर बार की तरह इस बार भी जहां, एक तरफ कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगेगी, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएंगे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अपना नाम ऑक्शन में ड्राफ्ट नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह आपको बतौर रिप्लेसमेंट आईपीएल 2021 में खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।

रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं 5 खिलाड़ी

1-जो रूट

जो रूट

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना नाम ड्राफ्ट नहीं किया है। रूट ने अब तक आईपीएल नहीं खेला है। दरअसल, रूट ने आईपीएल 2019 तक लगातार अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में ड्राफ्ट करते आए हैं, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

जी हां, 2018, 2019 में भी रूट ने 1.50 करोड़ के बेस प्राइज के साथ अपना नाम ऑक्शन में ड्राफ्ट किया था, लेकिन वह अनसोल्ड रह गए। जिसके बाद आईपीएल 2020 में भी रूट ने नाम नीलामी में नहीं दिया और इस सीजन भी वह नीलामी का हिस्सा नहीं हैं।

लेकिन इस वक्त रूट कमाल के फॉर्म में हैं। टेस्ट क्रिकेट में तो वह मानो गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बनते जा रहे हैं। पिछले तीन मैचों में रूट दो देहरे शतक व एक शतक लगा चुके हैं। उनके इस खतरनाक फॉर्म ने यकीनन फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा। ऐसे में भले ही रूट ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं लेकिन यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उन्हें फ्रेंचाइजी बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर सकती है।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse