यूएई में खेले गए आईपीएल में इस बल्लेबाज ने एक ओवर में बनाए हैं सर्वाधिक रन

Table of Contents
आईपीएल के 13वें सीजन को शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन शेष हैं. जिसे 19 सितम्बर से शुरू होना है. दुनियाभर की सबसे बड़ी टी20 लीग को सफल पूर्वक कराने में बीसीसीआई जोरों-शोरों से लगी हुई हैं. क्योंकि इस बार का आईपीएल-2020 भारत में नहीं हो रहा है, जिसकी वजह कोरोना महामारी का भारत में पैर पसारना है. लेकिन आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने मात्र एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
डेविड मिलर ने बनाया था ये रिकॉर्ड
आईपीएल के सातवें सीजन का आधा भाग यूएई की सरजमीं पर खेला गया था. जिसके बाद आईपीएल-2020 का 13वां सीजन एक बार फिर यूएई में खेला जाना है. जिसको लेकर आईपीएल की सभी टीमें बहुत खुश नज़र आ रही हैं. क्योंकि काफी लंबे समय के बाद उन्हें मैदान में वापस आकर खेलने का मौका मिल रहा हैं.
साल 2014 में डेविड मिलर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दरअसल उन्होंने आईपीएल के 7वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज धवल कुलकर्णी के एक ओवर 26 रन लगाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
धवल मिलर के एक ओवर में उन्होंने 4 छक्के जड़े थे, जिसमें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए थे. उनकी इस शानदार पारी के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को मात देते हुए उस मैच को जीत लिया था.
पोलार्ड ने भी ठोके है कुल इतने रन
साल 2014 के 7वें सीजन में डेविड मिलर की तरह ही किरोन पोलार्ड ने भी एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन ठोक डाले थे. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाद अमित मिश्रा के खिलाफ एक ही ओवर में 26 रन ठोक डाले थे.
उस सीजन के 17वें मैच में किरोन पोलार्ड ने अमित मिश्रा के ओवर की शुरूआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए थे. जिसके बाद उस सीजन में डेविड मिलर के बाद कीरोन पोलार्ड ने ये रिकॉर्ड बनाया था. उन्हें उस सीजन में एक आक्रामक रूप में देखा गया था.
मौजूदा समय में किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं. जिन्हें हर सीजन की तरह इस सीजन भी देखना दिलचस्प होगा. यूएई की सरजमीं पर पहले शानदार रिकार्ड्स बना चुके पोलार्ड को इस बार भी कुछ ऐसा ही करना होगा. अगर उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम को अपना 5वां खिताब जिताना हैं.
जेपी ड्यूमिनी और क्रिस गेल ने लगाए थे इतने रन
आईपीएल 2014 में जेपी ड्यूमिनी और क्रिस गेल ने एक ही ओवर में 20-20 रन ठोककर सुर्खियां बटोरी थी. जहाँ क्रिस गेल ने मैक्सवेल के एक ओवर में 20 रन ठोके थे. तो वहीं जेपी ड्यूमिनी ने भी मॉर्कल के एक ही ओवर में 20 रन बटोरे थे. इन दोनों की इस प्रकार की पारियां देखकर सब चौक गये थे. लेकिन उस सीजन में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.
Tagged:
किरोन पोलार्ड डेविड मिलर क्रिस गेल जेपी डुमिनी