4 आईपीएल की टीमें जिनके पास मौजूद हैं शानदार सलामी जोड़ी

Table of Contents
आईपीएल जो भारत में त्यौहार के नाम से जाना जाता है. इसके आते ही देश के अंदर सब कुछ जगमगा उठता है. उसी आईपीएल को एक बार फिर से देखने के लिए दर्शंक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आईपीएल को भारत में त्यौहार इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये विश्व में टी20 की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है.
जिस तरह परिवार को चलाने के लिए एक अच्छी और सच्ची जोड़ी की जरुरत होती है. ठीक उसी तरह क्रिकेट में अपने टीम को जिताने के लिए ओपनिंग जोड़ी की उतनी ही अहमियत हैं. जो अपनी टीम को अच्छी और मजबूत रनों की नीव खड़ी करके दे सकें. जिससे सामने वाली टीम को जीतने में कठिनाई हो और उनकी टीम भी उतनी ही टक्कर दे सकें.
आज इस लेख के जरिए हम ये जानेगें की वो 4 कौन सी टीम हैं. जिनके पास अपने खुद के धाकड़ और खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में कभी भी बदल सकतें मैच का रुख.
1. किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल और क्रिस गेल
किंग्स इलेवन पंजाब के पास केएल राहुल और क्रिस गेल जैसे दो खतरनाक बल्लेबाज है, जिनको अपना पहले ख़िताब का इंतज़ार हैं. अगर देखा जाए तो जब भी फिल्ड पर क्रिस गेल और राहुल होते है तो उन्हें जल्दी आउट कर पाना गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल होता हैं.
वहीं अगर टीम की बात की जाये तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की पिछले सीजन में पंजाब टीम को मध्यक्रम को लेकर काफी परेशानिया उठानी पड़ी. लेकिन इस बार आईपीएल में इसको भरने के लिए जोरदार कोशिश की जा रही हैं.
मौजूदा समय को परखें तो पंजाब के लिए पिछले दो साल कमाल के रहे हैं जिसमे गेल और राहुल ने अपने प्रदर्शन से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई हैं.
2. चेन्नई सुपर किंग्स- शेन वाट्सन और फाफ डू प्लेसिस
चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आते ही सबसे पहले 'थलाइवा' शब्द जहन में जरुर आता हैं. सीएसके को पूरे आईपीएल में सबसे सीनियर का ख़िताब मिला हुआ हैं, जिसका मतलब अनुभवी और निरंतरता से काम करने वाले.
टीम को देखते हुए इनके पास अच्छी और अनुभवी ओपनिंग जोड़ी हैं जो हर बार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाती है इन सब पॉइंट्स को देखकर इस जोड़ी पर इस बार भी उतनी जिम्मेदारी रहेंगी जितनी की पहले रही हैं.
शेन वाट्सन और फाफ डू प्लेसिस स्थिति को पढ़कर गेम का रुख कभी भी बदल सकते हैं. धोनी के धुंरधरों पर इसबार ज्यादा नजरें होगी.
3. मुंबई इंडियंस- क़्विंटन डी कॉक और क्रिस लिन
वानखेड़े स्टेडियम की जान कहें जानी वाली मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल के चार ख़िताब हैं और वो इसबार अपनी पाचवीं जीत के लिए लड़ेंगी. दरसल मुंबई इंडियंस की जीत के पीछे का राज उनकी टीम का संतुलन और अनुभव हैं.
मुंबई इंडियंस ने 2008 से लेकर 2019 तक हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, पर उनको कई बार सलामी जोड़ी को लेकर कमी खली हैं पर इस बार मुंबई इंडियंस इसका भी हल निकाल लिया है दरसल मुंबई ने इस सीजन केकेआर से रिलीज किये गए क्रिस लिन को अपने पाले में डाल लिया हैं.
इस बार ये देखना बिल्कुल दिलचस्प होगा जब क़्विंटन डी एंड लिन मैदान में उतर कर सामनेवाले टीम के गेंदबाजों को रन मशीन की तरह मरेंगे.
4. सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो
आईपीएल की सरजमीं पर सबसे संतुलित टीम का नाम जब कभी भी होगा तो उसमे सबसे पहला नाम हैदराबाद का आयेगा. इस टीम ने हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया हैं और खूब वाहवाही बटोरी हैं.
हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था उसके बाद ये टीम जरुर कोई ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई हो, लेकिन इनके पास आईपीएल की सबसे अच्छी टीम देखी जाती रही हैं. क्योंकि इनके पास एक से बढ़कर बल्लेबाज मौजूद है.
वार्नर और जॉनी दोनों ही खिलाड़ियों से हैदराबाद की टीम को बहुत ज्यादा उम्मींदे होंगी. इस बार तो कुछ वार्नर कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. जिसके कारण बेहतर प्रदर्शन की आस और बढ़ गयी है.