IPL करियर में अब तक इन 5 गेंदबाजों ने की है सबसे ज्यादा कमाई, एक ने तो कमा लिए हैं पूरे 100 करोड़ रुपये

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL

साल 2008 में शुरू हुई 20 ओवर की क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) ने भारत समेत दुनियाभर में क्रिकेट के समीकरण और क्रिकेटरों की जिंदगी बदल रख दी है। आईपीएल (IPL) खेलने वाले हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा के अनुसार पैसा मिलता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लिहाजा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिलती है।

साल 2021 तक आईपीएल (IPL) के 14 सीजन जो चुके हैं और इसके 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार का ऑक्शन कई मायनों में खास होने वाला है क्योंकि इस साल आईपीएल (IPL) में 2 नई टीमें जुड़ने वाली है। मसलन सभी टीमें इस बार खिलाड़ियों पर बेशुमार पैसा लुटाने को तैयार होंगी। इसी कड़ी मे आज हम आपको 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा कमाई की है।

5. डेल स्टेन

publive-image
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपने करियर की चोटी पर दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज माने जाते थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद स्टेन ने 2011-12 में डेक्कन चार्जर्स और फिर साल 2013-15 के दौरान और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल।

साल 2016 में डेल स्टेन गुजरात लायंस टीम के साथ भी जुड़े थे। अंत में साल 2020 में उन्हें आरसीबी टीम के साथ खेलने का मौका मिला। स्टेन ने 95 मैचों में 22.43 के स्ट्राइक रेट और 6.92 की इकॉनमी से 97 विकेट लिए हैं। स्टेन ने सैलरी के तौर पर आईपीएल से 47 करोड़ रुपये कमाए हैं। मौजूदा समय में स्टेन क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं।

4. लसिथ मलिंगा

ipl
श्रीलंका टीम के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंग को यॉर्कर किंग के नाम से संबोधित किया जाता है। अपने यूनिक एक्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने वाले मलिंगा विश्व क्रिकेट मे चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, मलिंगा आईपीएल (IPL) में साल 2008 से लेकर साल 2020 तक खेले इस दौरान उन्होंने सैलरी के तौर पर 48 करोड़ रुपये कमाए हैं।

मलिंगा को देथ ओवर का स्पेशलिस्ट माना जाता है। अंत के ओवर्स में मलिंगा के खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल है। मलिंगा ने अपने करियर में 122 मुकाबलों में 170 विकेट झटके हैं। वो भी 7.14 की बेहतरीन रन औसत के साथ। मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

3. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को स्विंग का जादूगर कहा जाता है। कुमार मैच के शुरुआती दौर में बल्लेबाजों को आउट करने के लिए जाने जाते हैं। भुवनेश्वर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2009 से की थी। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल था।

12 साल के अपने आईपीएल (IPL) करियर में भुवनेश्वर अब तक सैलरी से 52 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं। अगर बात की जाए तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 132 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 142 विकेट हासिल करने में कामयाबी मिली है। भुवनेश्वर हवा में गेंद को स्विंग कराना बखूबी जानते हैं। जिसके चलते बल्लेबाज आउट हो जाते हैं।

2. हरभजन सिंह

Harbhajan Singh Statement
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ऑफ स्पिन गेंदबाज है। हरभजन आईपीएल में सैलरी से कमाई करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हरभजन ने आईपीएल में सैलरी के तौर पर 58 करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्होंने आईपीएल में 163 मैचों में 150 विकेट हसिल किए हैं। हरभजन किसी भी मौके पर टीम के लिए विकेट चटकाया करते थे।

उन्होंने साल 2008 में अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत की थी, गौरतलब है कि, पिछले साल दिसंबर के महीने में हरभजन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट को अलविदा कह दिया है। आईपीएल के पिछले 2 सीजन से हरभजन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे थे।

1. सुनील नरेन

sunil ipl
वेस्ट इंडीज के इस स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने आईपीएल (IPL) से कमाई के मामले में सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। सुनील नरेन ने अपनी आईपीएल करियर शुरुआत साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी। शुरुआत में कोलकाता ने सुनील को 3.5 करोड़ में खरीद था। लेकिन मौजूदा समय में सुनील आईपीएल से सैलरी के तौर पर 100 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।

आईपीएल से कमाई के मामले में सुनील के आस-पास भी कोई गेंदबाज नहीं है। उनका आईपीएल करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 134 मैच खेले हैं और 143 विकेट चटकाएं हैं। कोलकाता की टीम में सुनील एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। कई बार तो, सुनील पारी की शुरुआत बल्लेबाजी से करते हैं और ताबड़तोड़ छक्के भी लगाते हैं। साल 2022 के सीजन के लिए कोलकाता की टीम ने सुनील को रिटेन भी कर लिया है।

ipl harbhajan singh cricket Dale Steyn Sunil Narine