कई इंटरनेशनल क्रिकेटरों से अधिक कमाते हैं आईपीएल में घरेलू खिलाड़ी, जानिए पूरी बात

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL की चोकर टीम है केएल राहुल की पंजाब किंग्स, आकड़ें दे रहें हैं इसकी गवाही

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग का ये सीजन नॉकआउट मुकाबलों तक आ पहुंचा है। 15 अक्टूबर को IPL 2021 की विनर टीम मिल जाएगी। ये बात तो सभी को पता है कि ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियां बड़ी-बड़ी बोली लगाकर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ती हैं। घरेलू खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोलियां लगती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि तमाम इंटरनेशनल खिलाड़ियों की सैलरी उतनी नहीं होती, जितनी IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी सीजन में कमा लेते हैं। आइए यहां आपको कुछ उदाहरण बताते हैं।

शाहरुख खान पर लगी बड़ी बोली

ipl

IPL ऑक्शन में कुछ भी संभव है। किसी भी खिलाड़ी को रातों-रात करोड़पति बनाया जा सकता है। आईपीएल 2021 के ऑक्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। जब पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 5.20 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा, जबकि उनका बेस प्राइज 20 लाख रूपये था। मगर खिलाड़ी पर बोली लगी और उन्हें मोटी रकम मिली।

टेस्ट विशेषज्ञ हनुमा विहारी आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वे बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं और उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं कृष्णप्पा गौतम को सीएसके ने 9 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करके खरीदा था। गौतम ने श्रीलंका के खिलाफ इसी साल जुलाई में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

इन इंटरनेशनल प्लेयर्स को IPL में नहीं मिली बड़ी बोली

IPL में जहां एक ओर घरेलू खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिलती है, तो वहीं कुछ इंटरनेशनल प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्हें टीमों ने कम कीमत में अपने साथ जोड़ रखा है। मोहम्मद शमी को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था और उन्हें फ्रेंचाइजी की ओर से 4.8 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 5 करोड़ रुपये।

पंजाब के ही मयंक अग्रवाल को टीम से 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। मयंक बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बी कैटेगरी में शामिल हैं। ऐसे में उन्हें बोर्ड से 3 करोड़ रुपए मिलते हैं। चेतेश्वर पुजारा बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-ए में शामिल हैं, इसलिए उन्हें बोर्ड की ओर से सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। तेज गेंदबाज दीपक चाहर CSK के मुख्य तेज गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें सीएसके की ओर से सिर्फ 80 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं बोर्ड से उन्हें 1 करोड़ रुपये कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलते हैं।

साहा को बोर्ड देता है अधिक रकम

IPL

इसके अलावा IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को फ्रेंचाइजी की तरफ से 1.2 करोड़ रूपये मिलते हैं, जबकि बोर्ड से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। चेन्नई के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को फ्रेंचाइजी 2.6 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है। वहीं बोर्ड से उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ में खरीदा है और बोर्ड उन्हें 3 करोड़ रुपये सालाना देता है।

बीसीसीआई चेतेश्वर पुजारा शार्दुल ठाकुर दीपक चाहर रिद्धिमान साहा आईपीएल 2021