IPL 2022 के इंतजार की घड़ियां अब बस खत्म ही होने वाली है, 26 मार्च से इंडिया के इस त्योहार की शुरुआत पिछले साल के चैम्पीयन और रनरअप यानी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK) के मुकाबले से होने वाली है। आईपीएल 2022 में 65 दिनों के भीतर कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। 2 महीने तक चलने वाले इस महामुकाबलों में गेंदबाजों का बेहद अहम रोल होने वाला है।
IPL 2022 मेगा ऑक्शन के दोनों ही दिन गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजियों की खास नजर रही है। एक जमाना था जब गेंदबाजों को टी20 क्रिकेट में खास तवज्जो नहीं दी जाती थी। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। पिछले आईपीएल में गेंदबाजों के नाम की तूती बोली थी। आइए जानते हैं IPL 2021 में किस गेंदबाज ने सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से विकेट झटके थे।
5. क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को विश्व क्रिकेट में उनकी गति और निचले क्रम में आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पिछले सीजन में इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 13.20 था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए, वोक्स ने 3 मैचों में 16.40 की औसत और 7.45 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए।
इस लिस्ट में क्रिस वोक्स को 5वां स्थान मिला है। हालांकि इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद वोक्स IPL 2022 सीजन का हिस्सा नहीं हैं। अगर वोक्स के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 21 मैचों में 21.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 30 विकेट चटकाए हैं।
4. शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmad) विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अहम हिस्सा है, विराट ने बतौर कप्तान शाहबाज पर भरोसा जताते हुए उन्हें कई बार मुश्किल दौर में ओवर थमाया है और कई बार ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भी भेजा है। साथ ही शाहबाज ने भी मौके पर अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। इसका नमूना उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में दिया था।
शाहबाज अहमद ने IPL 2021 में 12.0 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में 13.14 की औसत से 7 विकेट लिए। पिछले साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेना था। इस स्पिनर को आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।
3. जेसन होल्डर
जेसन होल्डर (Jason Holder) को मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का बेस्ट ऑल राउंडर करार दिया जा सकता है। आईपीएल 2021 में वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने 11.93 के गजब के गेंदबाजी स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए थे।, जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। होल्डर ने 8 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 15.43 की औसत से 16 विकेट लिए। उन्होंने एक मैच में 4 विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की थी।
होल्डर के लंबे कद के कारण उन्हें पिच से एक्स्ट्रा बाउंस मिलने की उम्मीद रहती है। साल 2013 से आईपीएल में डैब्यू करने वाले जेसन होल्डर ने अबतक 26 IPL मैचों में 8.70 के शानदार इकॉनोमी रेट के साथ 35 विकेट लिए हैं, आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में जेसन के नाम का खूब चर्चा था। अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.75 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
2. हर्षल पटेल
भारतीय क्रिकेट में हर्षल पटेल (Harshal Patel) का कद बीते 2 IPL सीजन में उनके प्रदर्शन के बाद ही बढ़ा है। साल 2012 से आईपीएल के साथ जुड़े हुए हर्षल पटेल को वो पहचान नहीं मिल पा रही थी, जिसके वो सालों से हकदार थे। लेकिन पिछले साल UAE में खेला गया आईपीएल 2021 ने हर्षल पटेल की किस्मत को बदल कर रख दिया। आरसीबी के तेज गेंदबाज के पास आईपीएल 2021 में 10.56 की स्ट्राइक रेट थी।
हर्षल ने पिछले साल 15 मैचों में 32 विकेट के साथ, वह टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्होंने पर्पल कैप जीती। पटेल के इस अविश्वसनीय प्रदर्शन ने उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे भी खोल दिए थे। अब आईपीएल 2022 में ऑक्शन के दौरान हर्षल के नाम को धूम दिख रही थी। लेकिन बैंगलोर हर हाल में पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी को अपने साथ दोबारा जोड़ना चाहती थी। इसके लिए बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए।
1. आंद्रे रसेल
आंद्रे रसल (Andre Russell) का नाम जहन में आते ही उनके विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज की झलकियां यादों में तैरने लगती है। मैदान में गगन चुम्बी सिक्स लगा कर गेंदबाजों की नींदे उड़ाने वाले रसल पिछले साल बेस्ट स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने IPL 2021 में 10.36 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की।
वह पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में 17.09 की औसत से 11 विकेट लिए। रसेल ने एक मैच में 5 विकेट भी लिए।
अब IPL 2022 में रसल को कोलकाता ने ऑक्शन में भेजने की गलती ना करते हुए 8 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था। लिहाजा इस सीजन में फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में रसल धमाल मचाने को तैयार है।