IPL 2020: इन 10 बल्लेबाजों के नाम हैं आईपीएल के बड़े-बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स
Published - 14 Sep 2020, 08:59 AM

Table of Contents
आईपीएल 2020 के आगाज को अब चंद दिन बचे हैं। इसलिए क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ आईपीएल की ही चर्चा चल रही है। कैश रिच लीग के आगाज में पहले से ही 5 महीने की देरी हो चुकी है। इसलिए फैंस आगामी आईपीएल सीजन को लेकर खासा उत्साहित हैं।
सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और अधिकतर विदेशी खिलाड़ी भी यूएई पहुंच गए हैं। लेकिन इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 17 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे। हालांकि सभी टीमें इस बार मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, परिणामस्वरूप इस सीजन और टक्कर देखने को मिलने वाली है।
अब आईपीएल के शुरु होने से पहले क्रिकेट के गलियारों में पुराने रिकॉर्ड्स की चर्चा चल रही है। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको बड़े-बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, कि किस बल्लेबाज के नाम पर कौन-कौन से रिकॉर्ड दर्ज हैं।
आईपीएल के बड़े-बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स
1- सबसे ज्यादा आईपीएल रन
रॉयल चैलेजंर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली भले ही आज तक अपनी फ्रेंचाइजी को एक भी खिताब जिताने में नाकामयाब रहे हो, लेकिन प्रत्येक सीजन में उन्होंने अपने बल्ले की धाक जमाई है। रनमशीन विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं।
बल्लेबाज ने अब तक खेले गए आईपीएल के 177 मैचों में 131.61 की स्ट्राइक रेट व 37.84 के औसत के साथ 5412 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 36 शतक निकले हैं। कोहली के लिए सबसे अच्छा सीजन 2016 में रहा। जब उन्होंने एक ही सीजन में 973 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप अपने नाम की थी।
आईपीएल 2020 का सीजन विराट कोहली की बोल्ड आर्मी के लिए बेहद खास हो सकता है, क्योंकि यूएई की परिस्थितियों के हिसाब से विराट की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इसलिए इस बार वह खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदारी पेश कर सकते हैं।
2- विराट कोहली-सुरेश रैना ने छुआ है 5000 रनों का आंकड़ा
टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाज बेहद आक्रामक रवैये में खेलते नजर आते हैं। वह अपने बल्ले की धाक जमाकर गेंदबाजों पर हावी होने का पूरा प्रयास करते हैं। आईपीएल में कई बड़े-बड़े बल्लेबाज हिस्सा लेते हैं, लेकिन अब तक आईपीएल में 5 हजार रनों का आंकड़ा मात्र 2 बल्लेबाजों ने ही छुआ है।
उसमें नंबर-1 पर हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली और नंबर-2 पर हैं अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना। ये दो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल में 5 हजार का आंकड़ा क्रॉस किया है।
विराट की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल के 177 मैचों में 131.61 की स्ट्राइक रेट व 37.84 के औसत के साथ 5412 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 36 शतक निकले हैं। वहीं आईपीएल के प्रत्येक सीजन में 300 से अधिक रन बनाने वाले रैना ने 193 मैचों में 137.14 की स्ट्राइक रेट व 33.34 के औसत से 5368 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक व 38 शतकीय पारियां शामिल हैं।
3- 13 बल्लेबाजों ने बनाए हैं आईपीएल में 20 से अधिक अर्धशतक
आईपीएल इतिहास के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स की बात करें, तो 13 बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने अब तक के आईपीए करियर में 20 से अधिक अर्धशतक बनाने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम शुमार है।
इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं, क्योंकि उन्होंने आईपीएल करियर में 44 अर्धशतकीय पारियां खेली है। इस लिस्ट में 8 भारतीय व 5 विदेशी बल्लेबाज हैं। विदेशी बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम शीर्ष पर है और उन्होंने 41 अर्धशतक बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा जैसे नाम शामिल हैं।
4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बल्लेबाजों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक
आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 58 शतकीय पारियां खेली गई हैं। अब यदि बल्लेबाजों के बजाए टीमों के अनुसार देखें की किस टीम ने सर्वाधिक शतकीय पारियां खेली हैं। तो उस लिस्ट में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम का नाम नंबर-1 पर आता है।
विराट की टीम में एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज रहे हैं, जो अपने विस्फोटक अंदाज के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हैं और उन्होंने आईपीएल में शतक बनाए हैं। विराट की बोल्ड आर्मी के खिलाड़ियों ने कुल 13 शतक लगाए हैं। अकेले ही विराट कोहली ने 2016 आईपीएल सीजन में 4 शतक लगाए थे।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर-2 पर किंग्स इलेवन पंजाब का नाम है, जिसने आईपीएल में 10 शतक लगाए। इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल में लग चुके 58 शतकों में से 19 शतक भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं और 34 शतक विदेशी बल्लेबाजों ने बनाए हैं।
5- आईपीएल इतिहास में 9 बल्लेबाजों ने जीती है ऑरेन्ज कैप
आईपीएल के 12 सीजन खेले जा चुके हैं और इस दौरान अब तक 9 खिलाड़ियों ने ऑरेन्ज कैप जीती है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 3 बार ( 2015, 2017, 2019) में ऑरेन्ज कैप अपने नाम की है।
अब यदि शुरुआत से बात करें, तो आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए शॉन मार्श ने ऑरेन्ज कैप जीती। उन्होंने 11 मैचों में 616 रन बनाए थे। इसके बाद 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडन, जिन्होंने 12 में 572 रन बनाए। फिर मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 15 में 618 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल 2011 और 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल क्रमश: 608 और 733 रन बनाते हुए ऑरेन्ज कैप जीती। 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी ने 16 में 733 रन बनाकर ये खिताब अपने नाम किया। फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के रॉबिन उथप्पा ने 16 में 660 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती।
उसके बाद 2015, 2017, 2019 में हैदराबाद के डेविड वार्नर ने ऑरेन्ज कैप जीती। 2016 में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 16 मैचों में 973 रन के साथ खिताब अपने नाम किया। केन विलियमसन ने 2018 में 17 में 735 ऑरेन्ज कैप जीती।
6- फाइनल में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल के लीग मैचों में तो आपने बल्लेबाजों को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते देखा ही हो, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में बल्लेबाजों पर अनचाहा दबाव बन ही जाता है। लेकिन कुछ बल्लेबाज उनमें से ऐसे भी होते हैं जिन्हें दबाव से कोई फर्क नहीं पड़ता और उनका खेल वैसा ही तूफानी रहता है।
आईपीएल इतिहास में कुल 2 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने फाइनल मैच में 10 या उससे अधिक चौके लगाने का कारनामा किया है। दरअसल, बड़े मैच में बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाने से बचने का प्रयास करते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए ऋद्धिमान साहा ने फाइनल मैच में 10 चौके लगाए थे। उसके बाद 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में शेन वॉट्सन ने 11 चौके लगाने का कारनामा किया था।
7- एक ही पारी में शतक लगाने वाली हैं सिर्फ 2 जोड़ियां
आईपीएल इतिहास में सिर्फ ऐसी 2 ही बल्लेबाजी जोड़ियां हुई हैं, जिन्होंने एक ही पारी में शतक लगाने का कारनामा किया है। असल में टी20 फॉर्मेट में 120 गेंदें होती है, ऐसे में 2 बल्लेबाजों को अपना-अपना शतक पूरा करने के लिए अधिक गेंदों की जरुरत होती है।
इसलिए सिर्फ आईपीएल के 2 पेयर हैं जिन्होंने एक ही पारी में शतक लगाया है। 2016 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने एक ही पारी में शतक लगाया। इसके बाद 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाया।
इन दोनों ही जोड़ियों ने इतिहास रचने का कारनामा किया है। साथ ही आपको बता दें, 2016 में विराट कोहली और 2019 में डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक रन बनाने के साथ ऑरेन्ज कैप अपने नाम की थी।
8- 11 बार बल्लेबाज के शतक
टी20 फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उसके पास अधिक वक्त नहीं होता। अमूमन देखा जाता है कि जब किसी बल्लेबाज के बल्ले से शतक निकलता है तो उसकी टीम के लिए वह मैच जीतना कुछ आसान हो जाता है।
मगर कुछ बदकिस्मत बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जिनके शतक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जी हां, आईपीएल इतिहास में 11 ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनके शतक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
9- आईपीएल में 99 पर आउट होने वाले व नाबाद रहने वाले बल्लेबाज
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि आईपीएल में बड़ा स्कोर बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता, क्योंकि एक तरफ बल्लेबाज रन बनाने और हर गेंद को बाउंड्री पार भेजने के उद्देश्य से मैदान पर उतरता है, तो वहीं गेंदबाज भी बेहद आक्रामक रवैया देते हैं।
आईपीएल इतिहास में आज तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज हुए हैं जो 99* रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। इसमें सुरेश रैना और क्रिस गेल का नाम शामिल है।
इसके विपरीत 2 ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 99 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया है। इसमें विराट कोहली और पृथ्वी शॉ का नाम शुमार है। इसके अलावा बता दें, विराट कोहली टी20 फॉर्मेट के पहले बल्लेबाज भी हैं, जो 99 रनों पर आउट हुए हैं।
10- क्रिस गेल ने 300 से अधिक चौके-छक्के का आंकड़ा छुआ
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल आईपीएल का बड़ा नाम हैं। उन्होंने एक नहीं बल्कि अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जैस सबसे तेज शतक, आईपीएल का सबसे बड़ा निजी स्कोर और भी कई।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिस गेल आईपीएल में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 300 से अधिक छक्के व चौके लगाए हैं। गेल के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने आज तक खेले गए 125 मैचों में 151.02 की स्ट्राइक रेट व 41.13 के औसत के साथ 4484 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक व 28 अर्धशतक लगाए हैं।
गेल ने 125 आईपीएल मैचों में सर्वाधिक 369 छक्के व 326 चौके लगाने का कारनामा किया है। गेल का विस्फोटक अंदाज आईपीएल में भी गेंदबाजों पर कहर बरपाता नजर आता है। फिलहाल आईपीएल 2020 में क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।