श्रेयस अय्यर ने बताया विराट कोहली और हार्दिक पंड्या पंजा लड़ाएँगे तो कौन होगा विजेता

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में शामिल किया जाता है. लॉकडाउन के दौरान इन दोनों क्रिकेटरों को सोशल मीडिया एक दूसरे को पुशअप की चुनौती देते हुए देखा गया था.

इन दोनों की फिटनेस पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से एक फैन ने सवाल किया कि विराट और हार्दिक के बीच कुश्ती हो तो कौन जीतेगा. अय्यर ने इस सवाल का बाद ही सटीक जवाब दिया.

विराट कोहली और हार्दिक पंजा लड़ाएँगे तो कौन होगा विजेता

श्रेयस अय्यर ने बताया विराट कोहली और हार्दिक पंड्या पंजा लड़ाएँगे तो कौन होगा विजेता

श्रेयस अय्यर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनसे कई पेचीदा सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने उसके जवाब दिए और उसके बारे में विस्तार से भी बताया. वहीं टीम इंडिया के दो सबसे फिट खिलाड़ी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच आर्म रेसलिंग (पंजा लड़ाना) मैच में विनर के बारे में पूछा गया तो दिल्ली कैपिटल्स का ये कप्तान विराट कोहली के साथ गया.

यानी उन्होंने कहा कि विराट कोहली इस मुकाबले में विनर होंगे. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि इन दोनों में से बेहतर बॉडी तो हार्दिक पंड्या का है.

विराट कोहली हैं करोड़ों युवाओं के रोल मॉडल

श्रेयस अय्यर ने बताया विराट कोहली और हार्दिक पंड्या पंजा लड़ाएँगे तो कौन होगा विजेता

विराट कोहली एक ऐसे कप्तान के तौर जाने जाते हैं जो अपने खिलाड़ियों कि काफी केयर करते हैं. वो ना सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी ऐसा ही करते हैं. कुछ दिनों पहले श्रेयस अय्यर घर का बना डोसा विराट के लिए लेकर गए थे और इससे पता चलता है कि दोनों के बीच कैसे संबंध हैं. श्रेयस ने हमेशा ही भारतीय कप्तान की तारीफ की है और उन्होंने उभरते हुए क्रिकेटर के लिए विराट को रोल मॉडल भी कहा है.

लम्बे समय बाद मैदान में दिखेंगे हार्दिक पंड्या

श्रेयस अय्यर ने बताया विराट कोहली और हार्दिक पंड्या पंजा लड़ाएँगे तो कौन होगा विजेता

पंड्या को पिछले साल अपनी कमर की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद वो अपनी फिटनेस को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात में होना है और सभी फ्रेंचाइजी टीमें इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं. हार्दिक पंड्या पर सबकी निगाहें टिकी होंगी, जो लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

वहीं विराट कोहली की नजर आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने पर होगी. आरसीबी अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सका है, जबकि मुंबई इंडियंस के खाते में चार आईपीएल खिताब हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सीजन में अय्यर की कप्तानी में प्लेऑफ तक पहुंची थी.