आईपीएल 2021 के ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकते हैं बेस प्राइज से 20 गुना अधिक पैसे
Published - 10 Feb 2021, 06:51 PM

Table of Contents
आईपीएल 2021 के ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है और आगामी सीजन के लिए 18 फरवरी को होने वाले ऑक्शन पर नजरें टिकाए बैठी होंगी।
इस बार आईपीएल ऑक्शन में कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपने नाम ड्राफ्ट किए हैं। जिसमें से जिसमें 814 भारतीय व 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें से 207 कैप्ड और 863 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।
इस ऑक्शन में कई ऐसे युवा खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया है, जिनका ऑक्शन में बिकना तो लगभग तय है ही बल्कि वह बड़ी रकम भी हासिल कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो ऑक्शन में अपनी बेस प्राइज से 20 गुना अधिक रकम हासिल कर सकते हैं।
आईपीएल 2021 ऑक्शन में 20 गुना रकम हासिल कर सकते हैं 3 खिलाड़ी
1- शाहरुख खान
शाहरुख खान नाम सुनकर आपके जहन में यकीनन बॉलीवुड के किंग खान का नाम आता होगा। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर भी एक शाहरुख खान है, जो अपनी आतिशी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के उड़ा देते हैं।
तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। टीम का अभिन्न हिस्सा रहे शाहरुख खान ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, शाहरुख को इस टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैचों में जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला, तो वह नाबाद वापस लौटे। उन्होंने क्रमश: नाबाद 18, 40, 18 रनों की पारियां खेली।
इसके अलावा शाहरुख के यदि आप घरेलू टी20 आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 31 मैच खेले हैं, जिसमें 131.39 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। वडोदा के खिलाफ खेले फाइनल मुकाबले में शाहरुख ने 7 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाकर टीम के लिए विनिंग पारी खेली थी।
बताते चलें, शाहरुख ने आईपीएल 2020 में भी अपना नाम ऑक्शन में 20 लाख रुपये से ड्राफ्ट किया था,लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि वह ऑक्शन में अपनी बेस प्राइज से 20 गुना अधिक रकम हासिल कर सकते हैं।
2- अर्जुन तेंदुलकर
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। उन्होंने 20 लाख रुपये से ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया है। वैसे तो हालिया प्रदर्शन अर्जुन का कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वह स्टार किड हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में बने रहते हैं।
अर्जुन ने मुंबई से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 2 मैच खेले और उसमें 33.50 के औसत से 2 विकेट चटकाए।
मगर आईपीएल 2021 के ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज पर बड़ी-बड़ी बोली लग सकती हैं, भले ही उनके पास अनुभव नहीं है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग है और जिस भी फ्रेंचाइजी में वह शामिल होंगे, उसके कप्तान को तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देने के साथ निचले क्रम पर बल्लेबाजी का विकल्प भी प्रदान कर सकते हैं।
3- एम सिद्धार्थ
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय स्पिनर एम सिद्धार्थ भी उन तीन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने ऑक्शन में अपना नाम 20 लाख रुपये से ड्राफ्ट किया है और अब उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 गुना रकम मिल सकती है।
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सिद्धार्थ ने तमिलनाडु के लिए कमाल की गेंदबाजी की और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जी हां, वडोदरा के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में सिद्धार्थ ने 20 रन देकर वडोदरा के 4 विकेट झटके।
जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में भी रहे। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि ऑक्शन में उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है। अब तक सिद्धार्थ ने 6 ही घरेलू टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6.81 के औसत के साथ 16 विकेट निकाले हैं।