आईपीएल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। अब आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होगा, जिसमें इस बार 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है। जिसमें से एक नाम है मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे व तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर का।

अर्जुन ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अपना नाम 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया है। अर्जुन ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और अब वह आईपीएल की ओर देख रहे हैं।

अब अर्जुन आगामी आईपीएल सीजन में किस टीम से खेलते हैं, ये तो ऑक्शन में ही पता चलेगा लेकिन स्टार किड्स होने के चलते वह सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अर्जुन से पहले भी कई स्टार किड्स आईपीएल में जलवे दिखा चुके हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 स्टार किड्स के बारे में बताते हैं, जो खेल चुके हैं आईपीएल।

          ये 5 स्टार किड्स खेल चुके हैं आईपीएल

1- युवराज सिंह

आईपीएल

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने ना केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी अपने जलवे बिखेरे। युवी के पिता योगराज सिंह भी भारतीय खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन जो नाम और उपलब्धियां युवराज ने हासिल की उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा उनके पिता की वजह से उन्हें नहीं बल्कि उनकी वजह से उनके पिता को नई पहचान मिली।

सिक्सर किंग ने आईपीएल में कुल सात फ्रेंचाइजियों से क्रिकेट खेला। युवराज आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, दो आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनपर सबसे अधिक बोली भी लगाई। हालांकि युवराज के आईपीएल करियर का अंत उतना अच्छा नहीं रहा।

आखिरी बार उन्होंने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था और 10 जून 2019 में उन्होंने सभी फॉर्मेट व आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो युवी ने 132 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 129.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 2750 रन बनाए और 29.92 के औसत से 36 विकेट भी चटकाए।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse