8 खिलाड़ी जो अपने टीम के लिए IPL 2021 के दूसरे लेग में निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका़

author-image
Amit Choudhary
New Update
8 खिलाड़ी जो अपने टीम के लिए IPL 2021 के दूसरे लेग में निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका़

BCCI द्वारा फैसला लिया गया है कि IPL 14 सीजन के बचे हुए मैचों को सितंबर- अक्टूबर के महीनें में करवाया जायेंगे। बचे हुए मैचों को BCCI द्वारा UAE में करवाई जाएगी। टी20 विश्व कप से पहले होने वाली इन मैचों में सभी खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका होगा अपना फॉर्म में वापस आना का।

अब तक हुए इस आईपीएल 14 सीजन में दिल्ली की टीम सबसे उपर है अंक तालिका में 12 पॉइंट के साथ वहीं सबसे नीचे हैदराबाद की टीम जो इस संस्करण में केवल एक ही जीत दर्ज कर पाई है। इस आईपीएल के दूसरे चरण यानी जो UAE में होना है उसमें टॉप 4 पायदान के लिए सभी टीमों के बीच में एक अच्छी भिडंत देखने को मिल सकती हैं।

आज हम आपको 8 टीमों के 8 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बतायेंगे जो दूसरे चरण में अपने टीम के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले है। तो आइए शुरू करते हैं :

वो 8 प्लेयर जो IPL के दूसरे चरण में अपने टीम के लिए होंगे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण

1. जॉनी बेयरस्टो : सनराइजर्स हैदराबाद

publive-image

जॉनी बेयरस्टो IPL 14 सीजन के पहले चरण में उनकी टीम के लिए एक मात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपने बल्ले से काफ़ी रन बनाए। अगर पहले चरण का उनके टीम के लिए उनको बेस्ट प्लेयर बोला जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने ज्यादातर मैचों में अपने बल्ले से टीम के लिए परफॉर्म किया।

IPL के पहले चरण में उन्होंने 7 मैच खेलते हुए 248 रन बनाए जो उनके टीम के लिए सबसे ज्यादा है। उन्होंने IPL MVP तालिका में भी अपने परफॉर्मेंस के जरिए 111 पॉइंट्स हासिल किया है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद को किसी भी तरह का उलटफेर आईपीएल के दूसरे चरण में करना है तो उन्हें जॉनी बेयरस्टो का भी दूसरे चरण में हल्ला बोलना बेहद जरुरी है।

2. पैट कंमिस - कोलकाता नाईट राइडर्स

publive-image

टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए अबतक का इस IPL में सफर उतना आसान नहीं रहा हैं। कई मुकाबलों में जीत के करीब आकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में कोलकाता नाईट राइडर्स आज के समय 7वे पायदान पर मौजूद हैं। पहले चरण में केकेआर के लिए पैट कंमिस ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन परफॉर्म किया।

ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज ने केकेआर के लिए पहले चरण में 9 विकेट झटके उसके साथ साथ उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम के लिए बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया । MVP अंक तालिका में वह केकेआर टीम से सबसे ज्यादा पॉइंट्स हैं। उन्होंने इस आईपीएल में अबतक 137 MVP पॉइंट्स किया है। अगर केकेआर की टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो पैट को फिर से अपने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाना होगा।

3. केएल राहुल : पंजाब किंग्स

publive-image

पंजाब किंग्स इस आईपीएल में अब तक कुछ खासा परफॉर्म नहीं कर पाई है। पंजाब किंग्स पहले चरण के बाद 8 मैचों में 3 जीत के साथ छठे पायदान पर मौजूद हैं। पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल का योगदान दूसरे चरणों के मैचों में काफ़ी अहम होना वाला है।

केएल राहुल ने अबतक IPL 14 में 7 मैचों में पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते हुए 331 रन बनाए है, जिसके चलते वह इस आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले कई वर्षों से आईपीएल में केएल राहुल का बल्ला काफ़ी जोरों सोरो से गूंज रहा है। अगर पंजाब किंग्स को दूसरे चरण में किसी भी प्रकार से प्लेऑफ पहुँचना है तो केएल राहुल को हर मैचों में परफॉर्म करना होगा।

4. क्रिस मॉरिस : राजस्थान रॉयल

publive-image

राजस्थान पहले चरण में अपने दो महत्वपूर्ण प्लेयर की अनुपस्थिति में ज्यादातर मैच खेली। उनकी टीम को इस IPL के दूसरे चरण में उनके 2 महत्वपूर्ण प्लेयर्स यानी बेन स्टोक्स और जोफ्रा के चोट से वापसी की उम्मीद होगी। इस समय अंक तालिका पर 5वें पायदान पर काबिज राजस्थान के पास प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब भी अच्छा मौका है।

पहले चरण में उनकी टीम के तरफ से क्रिस मॉरिस ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 7 मैचों में 14 विकेट हासिल किया साथ ही टीम को जब जब उनके बल्ले की जरूरत पड़ी उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए काफ़ी अच्छा परफॉर्म किया। राजस्थान के लिए दूसरे चरण में फिर एक बार क्रिस मॉरिस का परफॉर्मेंस अहम रहेगा ।

5. किरॉन पोलार्ड : मुंबई इंडियंस

publive-image

अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स के फैन है तो इस IPL सीजन में किरोन पोलार्ड द्वारा खेला गया पारी तो याद ही होगा। उन्होंने किस तरह से अकेले के दम पर मैच को चेन्नई के हाथ से छिन लिया था ।

गत विजेता मुंबई इंडियन्स इस सीजन में अभी तक अंक तालिका में 4थे स्थान पर काबिज है। थोड़ी भी चूक उनको प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। इसलिए उनके लिए UAE में होने वाले सारे मैच बेहद महत्वपूर्ण मैच होने वाले है। उनको दूसरे चरण में भी किरोन पोलार्ड के बल्ले से कुछ पारियों की जरूरत होगी ताकि वो सुरक्षित प्लेऑफ में जगह बना सके।

6. हर्षल पटेल : आरसीबी

publive-image

आरसीबी के लिए अभी तक IPL का 14वें संस्करण काफ़ी अच्छा गया है। उनके तरफ से हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

हर्षल पटेल ने इस सीजन 7 मैचों में आरसीबी से खेलते हुए 17 विकेट झटके है। इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है हर्षल पटेल। अगर आरसीबी को पहले चरण का परफॉर्मेंस दूसरे चरण में भी करना है तो हर्षल पटेल को गेंद से टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करना पड़ेगा।

7. मोईन अली : चेन्नई सुपर किंग्स

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल के शर्मनाक परफॉर्मेंस के बाद इस साल काफ़ी बहुत बढ़िया वापसी की है । हाफ स्टेज के खत्म होने तक वो 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।

इस साल के चेन्नई सुपर किंग्स के परफॉर्मेंस में उनके ऑलराउंडर का योगदान काफ़ी अहम् रहा है उनमें से मोईन अली का परफॉर्म सबसे ज्यादा तारीफ के काबिल है। मोईन अली ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही अपने टीम के लिए अहम भूमिका निभाया है। वह इस वक्त IPL MVP तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। UAE में भी चेन्नई की टीम को मोईन अली से फिर एक बार वहीं परफॉर्मेंस देने की उम्मीद होगी।

8. शिखर धवन : दिल्ली कैपिटल्स

publive-image

14वें संस्करण में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सबसे ऊपर पायदान पर मौजूद हैं। वहीं उनके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए है।

शिखर धवन ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेली 8 पारियों में सबसे अधिक 380 रन बनाए है । ऑरेंज कैप के साथ साथ वो इस वक्त IPL MVP सूची में सबसे ऊपर है। अगर उनका बल्ले उसी तरह से बोलता रहा तो दिल्ली कैपिटल्स इस साल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती हैं।

शिखर धवन कोलकाता नाइट राइडर्स आरसीबी हर्षल पटेल सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स केएल राहुल मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स जॉनी बेयरस्टो दिल्ली कैपिटल्स पैट कमिंस किरॉन पोलार्ड क्रिस मॉरिस पंजाब किंग्स