sachin tendulkar

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। अब हार मिली है, तो जाहिर है कि कई बड़े सवाल खड़े हो चुके हैं। 2 सालों की मेहनत व संघर्ष का परिणाम सकारात्मक नहीं रहा। इस बड़ी हार के बाद भारत को प्रैक्टिस मैच ना मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद आराम करने के बाद इंग्लैंड पहुंचे थे, जहां उन्हें सिर्फ इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने का ही मौका मिला।

भारतीय खिलाड़ियों में दिखी प्रैक्टिस की कमी

WTC

भारतीय क्रिकेट टीम 3 जून को इंग्लैंड पहुंची थी। जहां, पहले क्वारेंटीन रहने के बाद खिलाड़ियों को 7 जून से मैदान पर उतरने का मौका मिला था। जिसके बाद टीम इंडिया ने खुद को इंग्लिश परिस्थितियों में ढ़ालने के लिए सिर्फ एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेला था, उन्हें एक प्रैक्टिस मैच तक नहीं मिल सका था।

जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी और परिस्थितियों के अभ्यस्त कर लिया था। BCCI ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया के अभ्यास मैच खेलने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया था, जिसका परिणाम किसी से छिपा नहीं है, मैदान पर खिलाड़ियों में मैच प्रैक्टिस की कमी साफ नजर आई।

प्रैक्टिस मैच खेलना चाहती थी टीम

भारतीय खिलाड़ियों ने WTC फाइनल से पहले आईपीएल 2021 में ही एक्शन दिखाया था, जो बीच में ही स्थगित हो गया था। इसके बाद खिलाड़ियों ने घर पर वक्त बिताया और फिर वह इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। ऐसे में भारत को प्रैक्टिस मैच खेलने की जरुरत थी। WTC फाइनल हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी इस बात पर जोर दिया था कि वह और उनकी टीम प्रैक्टिस मैच चाहते थे, लेकिन वह संभव नहीं हो सका। उन्होंने कहा,

“यह हम पर निर्भर नहीं है। हम अभ्यास मैच चाहते थे लेकिन हमें मिला नहीं। मुझे नहीं पता कि उसका क्या कारण है।”

इंग्लैंड सीरीज से पहले भी नहीं मिलने वाला प्रैक्टिस मैच

WTC

फिलहाल भारतीय टीम के खिलाड़ी 20 दिनों की छुट्टियां इंज्वॉय कर रहे हैं, मगर 14 जुलाई को उन्हें वापस नॉर्टिंघम में इकट्ठा होना है।बीसीसीआई ने WTC फाइनल से सबक लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स से प्रैक्टिस मैच कराने की गुजारिश की है। मगर बोर्ड के एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय बोर्ड ने ही इंग्लिश बोर्ड से 2 प्रैक्टिस मैचों को रद्द करने को कहा था। उन्होंने बताया

‘भारत ए टीम का भी दौरा उसी समय होना है। भारत और भारत ए के बीच दो आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच होने थे। लेकिन हम बड़ी स्क्वॉड के साथ इंग्लैंड आए थे और ईसीबी से बातचीत के बाद वे मैच रद्द कर दिए गए।’