IPL 2025 : किस खिलाड़ी की हुई वापसी, कौन प्लेऑफ़ से पहले होगा रवाना, यहां देखिए सभी 10 टीमों की डिटेल्स
Published - 16 May 2025, 01:04 PM | Updated - 16 May 2025, 01:05 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का महासंग्राम फिर देखने को मिलेगा. 17 जून से फिर से 18वें सीजन की वापसी हो रही है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच टूर्नामेंट को खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था.
इस बीच कई विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे जो अब दोबारा भारत की यात्रा नहीं कर रहे हैं. कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी टीम को बड़ा झटका दिया है. चलिए हम आपको इस लेख में सिलसिलेवार बताएंगे कि कौन से खिलाड़ी दोबार खेलने के लिए आ रहे और वो कौन-से खिलाड़ी है जो प्लेऑफ के मैचों से पहले वापस लौट जाएंगे ?
IPL 2025 में अब कैसी है सभी टीमें
1. गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल (2025 IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है.अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं जोस बटलर, कसीगो रबाडा , गेराल्ड कोएत्ज़ी, राशिद खान और करीम जनत टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. लेकिन, बटलर 25 मई से गुजरात की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह कुशल मेंडिस को बुला लिया है. जो प्लेऑफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. जबकि रवाड़ा WTC2025 के लिए अफ्रीका टीम से जु़ सकते हैं. फिलहाल उस पर कोई जानकारी नहीं हैं.
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
IPL 2025 दोबारा शुरु होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अच्छी खबर नहीं है. आरसीबी को 2 बड़े झटके लगे हैं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड,जैकब बेथेल टीम के लिए उपबल्ध नहीं होगे. दोनों खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के चलते हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जबकि रोमारियों शेफर्ड प्लेऑफ के मैचों से बाहर हो सकते हैं. वहीं आरसीबी ने लुंगी एनगिड़ी को टीम में शामिल किया हैय
3. दिल्ली कैपिट्लस
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिल्स ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ में है. लेकिन, लेकिन, तेज गेंजबाज मिचेल स्टार्क की खेलने पर सस्पेंस है. क्योंकि, वो WTC 2025 का फाइनल खेलने की तैयारी में जुट सकते हैं. जबकि जैक फ्रेंजर मैकगर्क वापस नहीं आ रहे हैं. जबकि मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश की ओर से NOC नहीं मिल रही हैं. जिसकी वजह के वो भी बाहर हो सकते हैं.
4. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने शुरुआती मैचों में कोई खास नहीं किया था. लेकिन, 5 बार चैपियंस ने ऐसा बाउंस बैक किया कि प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली टीमों में बड़ी दावेदार मानी जा रही है. दोबारा IPL 2025 चालू होने से पहले विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश के खिलने पर संशय बना हुआ है.जबकि स्पिनर गेंदबाज मजीब उर रहमान मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे.
5. पंजाब किंग्स
पंजाब किग्स के खेमें से खबर यह है कि जोश इग्लिश और मार्कस स्टोइनिस बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं. वहीं मार्को जानसेन की भी प्लेऑफ के मैचों से पहले अपने देश के लिए उड़ान भर सकते हैं. अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC 2025 का फाइनल खेलना है. जिसकी वजह से वो महा शिरकत कर सकते हैं.
6. कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. इस टीम के विदेशी खिलाड़ियो की बाद करे तो क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे और रहमानुल्लाह गुरबाज बचे मैचों में टीम का हिस्सा होंगे. जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और रोवमैन पॉवेल दुबई में रूके हुए हैं. उनकी वापसी पर अभी कोई अपडेट नहीं है.
7. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें सीजन में अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है. प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों में से पहले टीम बनी. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने साधारण प्रदर्शन किया . वहीं बाकी के बचे मैचों के के लिए जेमी ओवरटन वापस नहीं आ रहे हैं. उन्हें वनडे सीरीज खेलनी है. जबकि सैन करन, नूर अहमद, डेवाल्ड ब्रेविस, मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे शामिल हो सकते हैं.
8. सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान खुद उपलब्ध रहेंगे. उसके अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी वापस लौट रहे हैं.जबकि कामिंदुल मेंडिस और ऐशान मलिंगा भी बचे हुए मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे
9. लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मंयक यादव इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह न्यूजीलैंड़ के तेज गेंदबाज विल ओरौर्के (Will O'Rourke) को शामिल किया गया
10. राजस्थान रॉयल्स
वहीं आखिरी और 10वी टीम राजस्थान रॉयल्स है. उनके लिए भी कोई अच्छी खबर नहीं हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी अभी तक वापस नहीं लौटे हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी को उनकी कमी खल सकती है.
यह भी पढ़े : LSG की कम नहीं हो रही परेशानी, फिर चोट की वजह से मयंक यादव हुए बाहर, न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस
Tagged:
IPL 2025