IPL 2025 में 'दूसरा गौतम गंभीर' कर रहा कमाल, डेब्यू सीजन में किया ऐसा कारनामा कि स्टेडियम में बैठी प्रीति जिंटा भी रह गईं हैरान

Published - 11 Apr 2025, 08:38 AM

priyansh arya second gautam gambhir (2)

Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन जारी है। इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लीग से काफी दूर आराम कर रहे हैं। लेकिन मैदान पर उनकी ही तरह खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोर ली हैं। अपने डेब्यू सीजन में ही युवा खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेली है कि प्रीति जिंटा हैरान रह गईं और दिग्गजों को खिलाड़ी का परफॉर्मेंस देखने के बाद गौतम गंभीर की याद आ गई।

इस खिलाड़ी ने अपनी पारी से दिलाई Gautam Gambhir की याद

priyansh arya second gautam gambhir

आईपीएल 2025 सीजन अभी तक पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों के नाम रहा है। हर टीम से युवा खिलाड़ी की परफॉर्मेंस सभी का ध्यान खींचा है। इसी दौरान पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या की शतकीय पारी को देखकर क्रिकेट फैंस को गौतम गंभीर की याद आ गई है। गंभीर (Gautam Gambhir) की तरह ही प्रियांश भी शांत, कम बोलने वाले, स्वभाव से शर्मीले और बैटिंग भी बाएं हाथ से करते हैं। सिर्फ ये ही नहीं गौतम ने ही खिलाड़ी को तराशा भी है। प्रियांश नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के अशोक नगर इलाके के रहने वाले हैं। उनके पिता पवन आर्या टीचर हैं। जब उन्होंने अपने बेटे की अंडर 19 क्रिकेट के मैच में 271 रन की पारी देखी, तो गौतम गंभीर से प्रियांश के खेल के लिए मदद मांगी। गंभीर ने प्रियांश को दिल्ली लीग और हॉट वेदर टूर्नामेंट में खेलने की सलाह दी, जिससे प्रियांश का काफी फायदा हुआ।

डेब्यू सीजन के चौथे मैच में जड़ा शतक

priyansh arya second gautam gambhir (1)

प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 में ही डेब्यू किया है। लीग के अपने चौथे मैच में ही उन्होंने शतक जड़ दिया है। सीएसके के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन की धमाकेदार पारी खेली। अभी तक ते 4 मैचों में प्रियांश 210 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। साथ ही 24 साल के प्रियांश पंजाब के टॉप स्कोरर की लिस्ट में है। खिलाड़ी को देखकर प्रीति जिंटा भी हैरान रह गई थी। उन्होंने खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि मैं 24 साल के प्रियांश आर्या से कुछ दिनों पहले मिली थी। वो काफी शांत और शर्मीले से लग रहे थे। उन्होंने एक शब्द भी कुछ नहीं बोला। वहीं, दूसरी मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस दिन उनका टैलेंट बात कर रहा है। बल्लेबाजी में उनके आक्रामक अंदाज ने उस दिन नहीं सिर्फ मुझे बल्कि पूरे इंडिया को हैरान किया।

शतक के बाद कोच से मिला मैसेज

प्रियांश आर्या के बचपन के कोच संजय भारद्वाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भी कोच रहे हैं। गंभीर से मदद मिलने की बात पर उन्होंने कहा था कि गंभीर उसी खिलाड़ी को पसंद करता है, जिसमें एटीट्यूड होता है। वो खिलाड़ी का इंटेंट देखते हैं, टैलेंट नहीं और प्रियांश आर्या में वो सब बात है। साथ ही संजय भारद्वाज ने ये भी बताया कि सीएसके के खिलाफ शतक जड़ने के बाद प्रियांश ने उन्हें फोन किया था और पूछा था कि सर शतक ठीक था। जिसपर उन्होंने कहा कि क्या ठीक था। एक मैच में अच्छा परफॉर्म कर खुश होने की जरूरत नहीं।

ये भी पढ़ें- केएल राहुल-विराट कोहली ने मारी ऑरेंज कैप में एंट्री, पर्पल कैप पर इस विदेशी का कब्जा बरकरार, यहां देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की अपडेट लिस्ट

Tagged:

Gautam Gambhir preity zinta IPL 2025 PUNJAB KINGS Priyansh Arya
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर