हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद मुंबई की चमकी किस्मत, IPL 2025 Points Table में हुआ तगड़ा फायदा, CSK की बिगड़ी हालत
Published - 17 Apr 2025, 06:04 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 33 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है। वीरवार को मुंबई में सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस से भिड़ंत हुई, जिसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। जवाब में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 166 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 4 विकेट से मैच जीता। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मुंबई की जीत के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं?
बल्लेबाजी में बेरंग नजर आई सनराइजर्स हैदराबाद
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)R ने 40 रनों की तूफ़ानी पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की, लेकिन 7.3 ओवर में उनके आउट हो जाने के बाद हैदराबाद की पारी बैकफुट पर चली गई। इस बीच हेनरिक क्लासेन ने 37 रन, ट्रेविस हेड ने 28 रन और अनिकेत वर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। इसके बावजूद सनराइजर्स 20 ओवर में 163 रन का टारगेट सेट कर सकी।
मुंबई इंडियंस ने बनाए 166 रन
दिए गए टारगेट को हासिल करते हुए मुंबई इंडियंस ने 166 रन बनाए, जिसके चलते उसके हाथ सीजन की लगातार दूसरी जीत लगी। सलामी बल्लेबाज रायन रिकलटन के बल्ले से 31 रन निकले। सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 26-26 रन बनाकर आउट हो गए। विल जैक्स 36 रनों के साथ टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का भी सहयोग मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने 21-21 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
जीत के बाद मुंबई को हुआ फायदा
MI vs SRH मैच की बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, मैच जीत जाने के बाद मुंबई इंडियंस के नेट रन रेट में सुधार हो गया है। उसके खाते में छह अंकों के साथ 0.239 रन रेट दर्ज हैं। इसी के साथ वह सातवें पायदान पर काबिज है। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद -1.217 रन रेट और चार अंकों की बदौलत नौवें स्थान पर मौजूद है। नजर डाली जाए टॉप-4 पर तो पहले स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स का दबदबा है। इसके अलावा पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दसवें स्थान पर है।
IPL 2025 Points Table में हुए बदलाव!
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर