लखनऊ की हार से मुंबई इंडियंस की हुई चांदी, तो पंजाब ने टॉप-2 में की एंट्री, IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

Published - 01 Apr 2025, 06:07 PM | Updated - 01 Apr 2025, 06:09 PM

IPL 2025 Points Table (5)

IPL 2025 Points Table: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 13वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर हुई। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की टीम ने 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने छह विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर आठ विकेट से मैच अपने नाम किया, जिसकी वजह से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है।

पंजाब के हाथ लगी जीत

आईपीएल 2025 के 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लखनऊ के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुई भिड़ंत में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम ने निकोलस पूरन की 44 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। उनके अलावा आयुष बढोनी ने 41 रन, एडन मार्करम ने 28 रन और अब्दुल समद ने 27 रन का योगदान दिया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 177 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 68 रन, श्रेयस अय्यर ने 52 रन और नेहाल वढेरा ने 43 रन बनाए।

IPL 2025 Points Table में पंजाब किंग्स को फायदा

LSG vs PBKS मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) की बात की जाए तो इसमें पंजाब किंग्स को तगड़ा फायदा हुआ है। यह मुकाबला अपने नाम करने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई। उनके खाते में चार अंक के साथ 1.485 नेट रन रेट दर्ज हो गए हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की भी अंक तालिका में किस्मत चमक गई है। मैच गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को छठे स्थान पर जाना पड़ा है। इसकी वजह से एमआई पांचवें नंबर पर चली गई।

टॉप-1 पर है इस टीम का कब्जा

आईपीएल 2025 अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में टॉप-1 की बात की जाए तो इस पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का कब्जा है। दो जीत और 2.266 नेट रन रेट की बदौलत उसका इस स्थान पर दबदबा कायम है। एलएसजी के दूसरे नंबर पर जाने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को तीसरे पायदान आना पड़ा। चौथे नंबर गुजरात टाइटंस का कब्जा है। सातवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। जबकि आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर क्रमशः सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स है।

यहां देखिए IPL 2025 Points Table का हाल:

ipl 2025 points table

यह भी पढ़ें: "भाग यहां से B$@", निकोलस पूरन का विकेट लेते ही आपा खो बैठे चहल, पवेलियन भेजते हुए दे डाली गाली, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: बीच सीजन इस भारतीय सीनियर खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता! फ्रेंचाईजी का उठ चुका है भरोसा

Tagged:

rishabh pant IPL 2025 LSG vs PBKS
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर