IPL 2025 Points Table: वीरवार को आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच भिड़ंत हुई, जिसमे टॉस जीतकर पैट कमिंस ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी ने 200 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की पारी 120 रन पर सिमट गई और 80 रन के बड़े अंतर से हार झेली। यह मैच गंवा देने की वजह से उसको आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा।
IPL 2025 Points Table में मुंबई-चेन्नई को हुआ जीत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/hardik-pandya-10.jpg)
ईडन गार्डन्स में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 15वां मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। पिछले मुकाबले में हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार की और सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाई। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में टीम कमाल की नजर आई। वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर और वैभव अरोरा के उम्दा प्रदर्शन के दम पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई वाली कोलकाता ने यह मैच जीता और आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में अपनी हालत सुधारी।
कोलकाता की चमकी किस्मत
दरअसल, इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में दसवें स्थान पर मौजूद थी। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदने के बाद वो पांचवें नंबर पर चली गई, जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स समेत लखनऊ सुपर जायंट्स को नुकसान झेलना पड़ा। ये तीनों टीमें अपने पुराने स्थान से एक-एक पायदान नीचे आ गई है। मुंबई इंडियंस छठे नंबर पर है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को सातवें नंबर पर खिसकना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स आठवें नंबर पर काबिज है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने झेला नुकसान
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम दसवें पायदान पर आ गई है। राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देकर हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद वह जीत की पटरी से उतर गई और लगातार तीन मैच में हार का मुंह देखा। इसकी वजह से एसआरएच का पॉइंट्स टेबल में नेट रन रेट खराब हो गया है। उसके कहते में -1.612 NRR मौजूद है। टॉप-1 पर पंजाब किंग्स का कब्जा है। दिल्ली कैपिटल्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु तीसरे और गुजरात टाइटंस चौथर नंबर पर है।
यहां देखिए IPL 2025 Points Table:
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/01rjAqSAm94rKMbZWzjZ.png)
यह भी पढ़ें: RCB में रहते हुए जिन खिलाड़ियों का रहा बुरा हाल, उन्होंने दूसरी फ्रेंचाइजी में किया कमाल, बैंगलोर को ही हराकर लिया बदला
यह भी पढ़ें: पिछले 4 सीजन से इस IPL फ्रेंचाइजी के लिए बोझ बना है ये खिलाड़ी, 30 से कम की औसत से कर रहा बल्लेबाजी, फिर भी हो रहा रिटेन