आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सीजन की पहली हार गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली। विरोधी टीम को जीत दिलाने का काम आरसीबी के ही एक पूर्व खिलाड़ी ने किया। आरसीबी फैंस अपने चहेते प्लेयर को अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी के ही खिलाफ खेलता देखकर भावुक थे, तो खिलाड़ी बैंगलोर की हार का कारण बन गया। इस आर्टिकल में हम आपको आरसीबी के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए, लेकिन जब दूसरी फ्रैंचाइजियों में खिलाड़ी को मौका मिला, तो वो खिलाड़ी बैंगलोर की हार का कारण बन गए।
मोहम्मद सिराज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/osYBWfGMHpMGXtWWpPic.jpg)
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइंटस ने आरसीबी (RCB) से ज्यादा बोली लगाकर मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। जिसके बाद से ही सिराज बनाम आरसीबी मैच पर फैंस की नजरें थे। बीती रात जब मुकाबला हुआ, तो सिराज ने ऐसा खेल दिखाया कि फ्रैंचाइजी के होश उड़ गए। गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल और मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लियाम लिविंगस्टोन का विकेट अपने नाम किया। महज 19 रन खर्च करके सिराज ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी़ ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद से पहले रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे चुके हैं। साल 2016 और साल 2017 में खिलाड़ी को आरसीबी के साथ खेलने का मौका मिला था, लेकिन वहां उन्हें सिर्फ 9 मैच में ही प्लेइंग -11 में जगह मिली। इसके बाद पिछले सीजन सनराइजर्स ने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा। जहां उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बना डाले। इस सीजन खिलाड़ी ने अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही तूफानी शतक बनाया था। इस सीजन भी हेड का बल्ला आग उगल रहा है। आरसीबी के हाथों से एक धुआंधार ओपनर निकल गया है।
शिवम दुबे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/cIXyeKmZESM37sICZ7aS.jpg)
मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स से साथ खेल रहे शिवम दुबे भी पहले आरसीबी (RCB) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने इसी टीम के साथ साल 2019 में अपने आईपीएल सफर का आगाज किया था। लगातार दो सीजन शिवम इस टीम का हिस्सा रहे, लेकिन आरसीबी ने खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिए। शिवम को आरसीबी की टीम में महज 15 मैच खेलने का मौका मिला। फ्रैंचाइजी खिलाड़ी के टैलेंट का नहीं पहचान सकी और उन्हें रिलीज कर दिया। अब खिलाड़ी सीएसके की टीम के एक नियमित खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें- हार के साथ ही RCB को लगा तगड़ा झड़का, बुरी तरह चोटिल हुए विराट कोहली, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं?