गुजरात ने खोला जीत का खाता, मुंबई को रौंदने के बाद IPL 2025 Points Table में हुआ बम्पर फायदा, इन 5 टीमों को लगा झटका
Published - 29 Mar 2025, 06:51 PM | Updated - 29 Mar 2025, 07:03 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table: 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का नौवां मुकाबला काफी शानदार रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई निर्धारित 20 ओवर में 160 रन का स्कोर ही हासिल कर सकी, जिसकी वजह से उसने 60 रन से हार झेली। इस जीत के साथ शुभमन गिल एंड कंपनी ने आईपीएल 2025 अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में लंबे छलांग लगा ली है। जबकि एमआई की हालत और भी खराब हो गई।
IPL 2025 Points Table में गुजरात को हुआ बम्पर फायदा
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में उसको शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से उसकी आईपीएल 2025 अंक तालिका में स्तिथि काफी खराब हो गई थी। लेकिन अब मुंबई इंडियंस को रौंदकर जीटी ने पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में लंबी छलांग लगा ली है। उसकी टॉप-3 में एंट्री हो गई है। इस मैच से पहले गुजरात नौवें पायदान पर थी। मगर अब, अपने अच्छे नेट रन रेट के कारण यह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
मुंबई इंडियंस ने कटवाई नाक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने अपनी बैक टू बैक दूसरे हार झेली है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम भी उन्हें पटखनी देने में कामयाब हुई। इन दो हार की वजह से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली एमआई का नेट रन रेट काफी खराब हो गया है, जिसके चलते उसे अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में नौवें पायदान पर जाना पड़ा। उसके खाते में -1.163 रन रेट दर्ज हैं। गुजरात टाइटंस के ऊपर जाने की वजह से पांच टीमों को नुकसान झेलना पड़ा है।
गुजरात टाइटंस की वजह से इन टीमों को हुआ नुकसान
गुजरात टाइटंस के तीसरे पायदान पर कब्जा करने की वजह से पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को नुकसान हुआ है। ये पांचों टीम अपने पुराने स्थान से एक-एक पायदान नीचे आ गई हैं। पंजाब किंग्स चौथे, दिल्ली कैपिटल्स पांचवें, सनराइजर्स हैदराबाद छठे, कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें और चेन्नई सुपर किंग्स आठवें नंबर पर मौजूद है। अपने पिछले दो मैच में हार का मुंह देखने वाली राजस्थान रॉयल्स दसवें स्थान पर है। टॉप-2 की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु पहले और लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर काबिज है।
यहां देखिए IPL 2025 Points Table का हाल
यह भी पढ़ें: हारकर भी एमएस धोनी ने रच दिया इतिहास, सुरेश रैना समेत इन 4 बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को किया तहस नहस
यह भी पढ़ें: 25 मई को IPL 2025 का फाइनल खत्म होते ही फैंस को रूला जाएंगे ये 3 दिग्गज, संन्यास का कर लिया है फैसला!
Tagged:
GT vs MI IPL 2025 hardik pandya shubman gill