हारकर भी एमएस धोनी ने रच दिया इतिहास, सुरेश रैना समेत इन 4 बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को किया तहस नहस
Published - 29 Mar 2025, 09:50 AM

MS Dhoni: आईपीएल के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 17 सालों के बाद हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में हार के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने नाबाद 16 गेंदों में 30 रन बनाकर इतिहास रच दिया. अब धोनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गए हैं, उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना समेत सीएसके इन 4 धुरंधर्स को पीछे छोड़ दिया है.
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने MS Dhoni
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/w7Al9YIsLWDWsTf5czDt.jpg)
एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाया है. उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा क्वालिफाई भी किया. उन्होंने इस टीम के लिए खेलते हुए ना जाने कितनी उपलब्धि हासिल है. इस लिस्ट में बीती रात आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक बड़ी कामयाबी और जुड़ गई है.
उन्होंने मैच हारने के बाद भी इतिहास रच दिया. आरसीबी के खिलाफ 30 रनों की पारी खेलते हुए धोनी 4699. बनाए लिए. इसी के साथ उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. धोनी अब चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर है.
धोनी ने रेश रैना समेत इन 4 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना का नाम आता था. क्योंकि, उनके नाम 176 मुकाबले में 4687 रन दर्ज थे. लेकिन, अब धओनी ने 236 मुकाबलों में 4699 रन बनाकर उन्हें पछाड़ दिया है. वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली के लिए खेल अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का नाम आता है. जिन्होंने 2721 रन बनाए हैं. चौथे पायदान पर दोनी के बाद सीएसके के लिए कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़ है. जिन्होंने 67 पारियों में 41.24 की औसत से 2433 रन बनाए. जबकि पांचवे नंबर पर बाए हाथ के स्पििनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा है. जिन्होंने चेन्नई के लिए 2,095 रन बनाए.
यह भी पढ़े: बाबर आजम ने बल्ले से उगली आग, न्यूजीलैंड के खिलाफ आया तूफान, मात्र इतनी गेंदों ठोक डाले 78 रन
यह भी पढ़े: CSK की शर्मनाक हार पर फूटा गुस्सा, बोले- अब एमएस धोनी को रिटायरमेंट का ऐलान कर ही देना चाहिए
Tagged:
suresh raina CSK vs RCB IPL 2025 MS Dhoni