बाबर आजम ने बल्ले से उगली आग, न्यूजीलैंड के खिलाफ आया तूफान, मात्र इतनी गेंदों ठोक डाले 78 रन

बाबर आजम (Babar Azam) के बल्ले से अच्छी पारी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 78 रन बनाए। पाकिस्तान का यह स्टार बल्लेबाज पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहा है

author-image
Nishant Kumar
New Update
babar azam new zealand cricket team ,  nz vs pak  , pakistan cricket team

Babar Azam : टी20 सीरीज  में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम वनडे शृंखला खेल रही है। पहले मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के बल्ले से अच्छी पारी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 78 रन बनाए। पाकिस्तान का यह स्टार बल्लेबाज पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहा है। ऐसे में कीवी के खिलाफ खेली गई यह पारी उनका आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है। तो आइए पहले आपको उनकी पारी के बारे में बताते हैं

Babar Azam ने जड़े 78 रन

 babar azam hit 78 runs against new zealand in nz vs pak 1st odi

दरअसल, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के पहले वनडे मैच में मेजबान ने 50 ओवर में 344 रन बनाए। इसका जवाब देने उतरी पाक टीम को साधारण शुरुआत मिली। लेकिन उस्मान खान के आउट होने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) आए। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह शतक जड़ देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने 83 गेंदों पर 78 रन बनाए और विलियम ओरोर्के की गेंद पर डेरिल मिशेल के हाथों आउट हो गए।  इस दौरान उन्होंने 93 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। 

ये रन  आत्मविश्वास बढ़ा वाले 

बाबर आजम (Babar Azam) ने जैसे ही अर्धशतक लगाया, उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान की बराबरी कर ली। दोनों बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 55-55 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।  ये 78 रन उनका आत्मविश्वास बढ़ा देंगे। आपको बता दें कि चैंपियन ट्रॉफी में उनका खराब खेल देखने को मिला था।  उन्होंने भारत के खिलाफ 23 रन बनाए थे।  उससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन बनाए थे।  लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने धीमी गति से रन बनाए। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था, क्योंकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

पिछले दो सालों में कोई शतक नहीं

अगर शतक लगाने की बात करें तो लंबे समय से उनके बल्ले से शतक नहीं देखने को मिला है। बाबर आजम (Babar Azam) का आखिरी शतक 2 साल पहले नेपाल के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर आया था। इसके बाद से उन्होंने किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है। वहीं इन 2 सालों में उनके बल्ले से सिर्फ चार बार ही अर्धशतक निकला है।

ये भी पढिए : 22 साल के पाक बल्लेबाज हसन नवाज का कारनामा, 1 घंटे तक कीवी गेंदबाजों को खूब रूलाया, तूफानी शतक ठोक मैच जिताया

babar azam New Zealand cricket team NZ vs PAK Pakistan Cricket Team