22 साल के पाक बल्लेबाज हसन नवाज का कारनामा, 1 घंटे तक कीवी गेंदबाजों को खूब रूलाया, तूफानी शतक ठोक मैच जिताया

Published - 21 Mar 2025, 11:21 AM

hasan nawaz pak vs nz

Hasan Nawaz: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज जारी है। पहले मेजबानी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक शिकस्त और फिर कीवी टीम के साथ शुरुआती दोनों मुकाबले हारने पर पाक टीम की खूब फजीहत हुई। लेकिन अब पाकिस्तान टीम ने तीसरा टी-20 धमाकेदार अंदाज में अपने नाम कर लिया है। पाक टीम के महज 22 साल के खिलाड़ी हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने हैरतअंगेज कारनाम किया है। खिलाड़ी ने करीब एक घंटे तक विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। फिर ऐसा शतक ठोका कि बाबर आजम का ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

44 गेंदों में ठोका शतक

hasan nawaz pak vs nz (1)

पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने सिर्फ 44 गेंदों में शतक जड़कर विरोधी टीम को धाराशाई कर दिया। पाकिस्तान टीम 205 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी थी। जहां पर हसन नवाज ने एक तरफा पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर पहले ही टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान टीम ने 16 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना डाले। इसमें हसन नवाज ने 233 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में 105 रन बना डाले। इस दौरान युवा खिलाड़ी ने 10 चौके और 7 छक्के भी जड़े। मैच के बाद हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

खिलाड़ी ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

हसन (Hasan Nawaz) ने मैच में सिर्फ 44 गेंदों में शतक बनाकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। युवा बल्लेबाज पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था। बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 गेंदों में शतक बनाया था। लेकिन अब हसन ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

पाकिस्तान को मिली 9 विकेट से शानदार जीत

मैच की बात करें, तो पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर कीवी टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल सकी। न्यूजीलैंड एक गेंद पहले ही 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट हारिस रऊफ ने लिए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने क्रमशः दो-दो, जबकि शादाब खान ने एक विकेट चटकाए। वहीं, कीवी खिलाड़ी मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए। टीम के 5 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए।

फिर 205 रनों की लक्ष्य लेकर उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत से ही तेज बैटिंग की। 6वें ओवर मोहम्मद हारिस ने 41 रनों पर अपना विकेट खोया। जिसके बाद हसन नवाज और सलमान अली आगा ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने रिकॉर्ड तोड़ शतक बनाया। तो सलमान अली आगा ने भी 51 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। जिसके बाद पाकिस्तान को सीरीज में पहली जीत हासिल हो गई।

ये भी पढ़ें- फ्लाइंग रऊफ बने हारिस, उड़ते हुए पकड़ा फिन एलन का कैच, VIDEO देख खुला का खुला रह गया लोगों का मुंह

Tagged:

babar azam Pakistan Cricket Team PAK vs NZ
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.