फ्लाइंग रऊफ बने हारिस, उड़ते हुए पकड़ा फिन एलन का कैच, VIDEO देख खुला का खुला रह गया लोगों का मुंह
Published - 21 Mar 2025, 10:54 AM

Table of Contents
Haris Rauf: हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। इनमें न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स सबसे आकर्षक रहे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक हाथ से उड़कर हैरतअंगेज कैच पकड़े। अब ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के गन बॉलर हारिस रऊफ में देखने को मिला है। फिलिप्स की तरह उन्होंने भी एक हाथ से गेंद पकड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
Haris Rauf ने लपका कमाल का कैच
मालूम हो कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का तीसरा मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में चल रहा है। मैच में मेहमान टीम ने पहले फील्डिंग की। इस दौरान कीवी टीम ने बोर्ड पर 204 रन लगा दिए। फीडिंग के दौरान हारिस राउफ (Haris Rauf) ने बेहद शानदार कैच लपका। उन्होंने फिन एलन का कैच लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने एक हाथ से यह कैच पकड़ा। पूरी घटना नीचे वायरल वीडियो में देखी जा सकती है।
वीडियो यहां देखें
TERRIFIC CATCH BY HARIS RAUF...!!! 🥶 pic.twitter.com/ejgF1AcD8W
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) March 21, 2025
शाहीन के ओवर में लिया गया कैच
दरअसल यह घटना शाहीन अफरीदी के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर हुई। अफरीदी ने फुल लेंथ बॉल को लेग साइड की तरफ मोड़ा जिसे एलन ने शॉर्ट फाइन की तरफ हवा में खेला। ऐसा लग रहा था कि बॉल हारिस राउफ (Haris Rauf) के पास से निकल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपना दाहिना हाथ आगे बढ़ाया और बॉल उनके हाथ में फंस गई। राउफ ने बॉल को पकड़ने के लिए हवा में उड़ान भरी। यह कैच हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान ग्लेन फिलिप्स द्वारा लिए गए कैच की याद दिलाता है।
ऐसा था तीसरे मैच में राउफ का प्रदर्शन
इसके अलावा अगर तीसरे मैच में हारिस राउफ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 7 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए। वे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके अलावा शाहीन और अब्बास ने 2-2 विकेट लिए।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर