LSG ने RCB को पछाड़ा, तो नंबर-1 बनी ये टीम, शानदार शनिवार के बाद IPL 2025 Points Table में हुआ बड़ा फेरबदल
Published - 19 Apr 2025, 05:57 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का कारवां जैसे-जैसे अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जीत के लिए तरस रही हैं, वहीं गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपना दबदबा कायम किया है। 19 अप्रैल को सीजन का सातवां डबल हेडर मुकाबला खेला गया, जिसके बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में काफी उथपुथल मच गई है।
गुजरात टाइटंस का हुआ दिल्ली कैपिटल्स से सामना
19 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 डबल हेडर के दोपहर के मैच में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) से हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए अक्षर पटेल की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में 204 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। जोस बटलर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शेर्फन रदरफोर्ड की तूफ़ानी पारी की बदौलत टीम यह मुकाबले अपने नाम करने में कामयाब हुई। इन खिलाड़ियों ने क्रमशः 97 रन, 36 रन, 43 रन और 11 रन बनाए।
लखनऊ ने राजस्थान को चटाई धूल
शाम को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबले खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने दो रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी एलएसजी ने पांच विकेट खोकर 181 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में यशस्वी जायसवाल के तूफ़ानी अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में रन बनाए। 52 गेंदों का सामना करते हुए युवा बल्लेबाज ने पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 74 रन जड़े।
गुजरात टाइटंस को हुआ फायदा
GT vs DC मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खाते में दस अंक जोड़े और आईपीएल 2025 अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा किया। जबकि अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर आ गई है। इसकी वजह से पंजाब किंग्स को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा। दूसरी ओर, RR vs LSG मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को झटका लगा। रजत पाटीदार की टीम चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, एलएसजी इस समय चौथे पायदान पर मौजूद है। बात की जाए राजस्थान रॉयल्स की तो वो आठवें नंबर पर विराजमान है।
यहां देखिए IPL 2025 Points Table:
यह भी पढ़ें: VIDEO: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL की पहली गेंद पर जड़ा छक्का, राहुल द्रविड़ हो गए हक्का-बक्का
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर