RR vs LSG: संजू सैमसन बाहर, 14 साल के खिलाड़ी का डेब्यू, लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी

Published - 19 Apr 2025, 01:48 PM | Updated - 19 Apr 2025, 01:50 PM

RR vs LSG (4)

रविवार को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 36वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) आमने-सामने है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में हार झेलने के बाद एक-दूसरे को चुनौती देने वाली है। ऐसे में राजस्थान और लखनऊ का लक्ष्य धमाकेदार जीत दर्ज कर अभियान में वापसी करने का होगा। मैच (RR vs LSG) शुरू होने से पहले रियान पराग और ऋषभ पंत को टॉस के लिए बुलाया गया, जिसे जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाजी का चयन किया।

जीत की लय में लौटना चाहेगी लखनऊ-राजस्थान

RR vs LSG (5)

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले गए सात मैचों में वह केवल दो बार ही जीत सकी है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात मैच खेलते हुए चार मैच अपने नाम किए और तीन में हार का मुंह देखा। इसके साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एंड कंपनी ने अंक तालिका में पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। वहीं, अब एलएसजी का लक्ष्य RR vs LSG मैच जीतकर टॉप-4 में एंट्री करने का होगा। अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो अगर वह यह मैच भी हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

लखनऊ ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का चयन

मैच से शुरू होने से पहले ऋषभ पंत और रियान पराग टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाजी का चयन कर राजस्थान रॉयल्स को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। अनफ़िट होने की वजह से राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बात की जाए प्लेइंग इलेवन की तो 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को संजू सैमसन की जगह मौका दिया गया है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आकाश दीप को बाहर कर प्रिंस यादव को टीम में शामिल किया है।

RR vs LSG मैच के लिए राजस्थान-लखनऊ की प्लेइंग-XI

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग 11: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान

यह भी पढ़ें: GT vs DC: टॉस जीतकर गुजरात टायटंस ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से अक्षर ने जेक फ्रेसर को किया बाहर, इस बल्लेबाज की हुई एंट्री

यह भी पढ़ें: IPL 2008 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए ये 13 की उम्र में ये काम करते थे श्रेयस अय्यर, खुद किया चौंका देने वाला खुलासा

Tagged:

rishabh pant Sanju Samson IPL 2025 RR vs LSG
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर