श्रेयस-रहाणे लगाएंगे रनों का अंबार, या वरुण-अर्शदीप करेंगे पलटवार, PBKS vs KKR मुकाबले में इन 3 भिड़ंतों पर होगी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइड राइडर्स (PBKS vs KKR) से होगा। यह मैच देखने में जीतना दिलचस्प लग रहा है मैदान पर उतना ही रोमांचक रहने वाला है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
PBKS vs KKR IPL 2025 Iyer New

PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से मंगलवार (15 अप्रैल) को होगी। इस हाई वोल्टेज मुकाबले की मेजबनामी न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम करता दिखाई देगा। जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स तूफानी प्रदर्शन कर रही है तो वहीं, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर (PBKS vs KKR) भी धीरे-धीरे जीत की पटरी पर लौट रही है। फैंस के लिए यह मैच इस लिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि अय्यर पहली बार अपनी पुरानी टीम केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, जिसे उन्होंने पिछले साल अपनी ही कप्तानी में खिताब जिताया था। 

अय्यर को फंसाएंगे वरुणPBKS vs KKR IPL 2025 Iyer

एक तरफ जहां पंजाब किंग्स (PBKS vs KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में 250 रन ठोक चुके हैं, तो दूसरी तरफ वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिन के जाल में 8 बल्लेबाजों को फंसा चुके हैं। वरुण बनाम अय्यर की भिड़ंत इस लिए भी खास होने वाली है क्योंकि नेट्स में इन दोनों ने कई बार एक दूसरे के सामने खेला है, जिसके चलते दोनों को एक-दूसरे की कमजोरी और ताकत बखूबी पता है। वरुण ने अय्यर को आईपीएल इतिहास में कुल 22 गेंदें डाली हैं, जिसपर अय्यर ने 172.7 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर एक बार वरुण का शिकार बने हैं। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किसका पलड़ा भारी रहता है।

अजिंक्य रहाणे की कमजोरी चहल!

केकेआर (PBKS vs KKR) के वर्तमान कप्तान अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल 2025 में शानदार रहा है। इस दिग्गज ने अब तक 6 पारियों में 204 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी ठोके हैं। मगर चहल के सामने रहाणे का प्रदर्शन अभी तक फीका रहा है। दरअसल, दो दिग्गजों की जंग में पलड़ा चहल का भारी है क्योंकि लेग स्पिनर ने रहाणे को 42 गेंदें डाली हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 रन बनाए हैं और इस दौरान वह तीन बार चहल की फिरकी का शिकार भी बने हैं। वहीं, चहल के सामने रहाणे का बल्लेबजी औसत भी मात्र 15 का ही है।

उप कप्तान के सामने होगा खूंखार गेंदबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर का बल्ला धीरे-धीरे रंग में लौट रहा है। उन्होंने अब तक केकेआर के लिए 6 पारियों में 28.50 की औसत से 114 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इस दौरान अय्यर ने 154.05 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से विरोधी टीम के गेंदबाजों की कुटाई की है। मगर पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के खूंखार तेज गेंदबाज अर्शदीप के सामने आते ही वेंकटेश अय्यर की रन गति में अचानक से ब्रेक लग जाता है। दरअसल, अय्यर ने अर्शदीप सिंह की कुल 13 गेंदों का सामना किया है, जिसमें वह 130.08 के स्ट्राइक रेट और 17 की ऐवरेज से मात्र 17 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान अर्शदीप ने एक बार वेंकटेश अय्यर को चलता भी किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन बाजी मारता है।

ये भी पढ़ें- PBKS vs KKR: श्रेयस के जोश के आगे रहाणे का होश, कौन किस पर पड़ेगा भारी, यहां देखें मैच की सभी जानकारी

ये भी पढ़ें- "उसकी वजह से हम..." दिल्ली के खिलाफ जीत को लेकर कर्ण शर्मा ने किया खुलासा, बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

PBKS vs KKR shreyas iyer IPL 2025