/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/kuLC8V0y0WXFC86uOZda.jpg)
PBKS vs KKR Preview: मंगलवार (14 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का सामना गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां केकेआर ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा हरा दिया था, तो वहीं पंजाब किंग्स (PBKS vs KKR) को 245 रन बनाने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद कप्तान अय्यर इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे, तो केकेआर की नजर भी मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में एक पायदान ऊपर जाने पर होगी। चलिए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी, जिसके जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
एक नजर पिछले मैच पर/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/saVj4I3I7pMJuD6ONVxO.jpg)
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS vs KKR) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुई थी, जिसमें पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन का विशालकाय स्कोर बनाया था। मगर हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 141 रन की तूफानी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह से अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। जो लक्ष्य एक समय एसआरएच के लिए असंभव लग रहा था उसी लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया है।
केकेआर (PBKS vs KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के गढ़ चैपॉक में 8 विकेट से हरा दिया था। गत विजेता केकेआर ने पांच बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 20 ओवर में 103 रन ही बनाने का मौका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया है।
पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और केकेआर (PBKS vs KKR) का यह हाई वोल्टेज मैच मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर आमतौर पर बड़े स्कोर बनते हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर अब तक सिर्फ सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने चार और रनों का पीछा करने वाली टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं।
यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा माना जाता है, जिसके कारण वह विपक्षी टीम पर दबाव बना सके। हालांकि, कई बार दूसरी पारी में मैदान पर ओस भी देखने को मिली है। वहीं, हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों ने आपस में कुल 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 12 बार पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है, तो 21 बार केकेआर विजयी रहा है। आंकड़ों के अनुसार केकेआर का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
श्रेयस अय्यर बनाम वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स (PBKS vs KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में धमाकेदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। अय्यर अब तक बल्ले से 250 रन ठोक चुके हैं और वह इस प्रदर्शन को अपनी पुरानी टीम केकेआर के विरुद्ध भी जारी रखना चाहेंगे। मगर उनके सामने मिडिल ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक बड़ी समस्या बन सकते हैं। वरुण अपनी जादुई गेंदों से कप्तान अय्यर की परीक्षा लेते दिखाई दे सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे वर्सेस युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइड राइडर्स (PBKS vs KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में चल रहा है। रहाणे 6 पारियों में 204 रन ठोक चुके हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक भी ठोका है, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनकी पारी को जल्दी समाप्त कर सकते हैं। दरअसल, चहल ने रहाणे को कुल 42 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 45 रन बनाए हैं और इस दौरान चहल ने रहाणे को तीन बार आउट किया है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस , नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर- यश ठाकुर
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी।
ये भी पढ़ें- PSL 2025 में हुआ कॉमेडी कांड, शतकवीर प्लेयर को ड्रेसिंगरूम में गिफ्ट किया गया हेयर ड्रायर
ये भी पढ़ें- लगातार 4 हार के बाद CSK ने उठाया बड़ा कदम, इस खिलाड़ी को अचानक टीम में कराई सर्पराइज़ एंट्री