PSL 2025 में हुआ कॉमेडी कांड, शतकवीर प्लेयर को ड्रेसिंगरूम में गिफ्ट किया गया हेयर ड्रायर

Published - 14 Apr 2025, 10:38 AM | Updated - 14 Apr 2025, 10:43 AM

james vince, psl 2025   ,  Multan Sultans

PSL 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जो किस ना किसी वजह से ध्यान खींचती हैं। अब इस बार भी ऐसी ही मजेदार घटना हुई है। यह जानकर हर कोई सोच रहा है कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में शतक जड़ने वाले एक बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम में हेयर ड्रायर गिफ्ट किया गया है। जी हां, आपने सही सुना, यह कोई मजाक नहीं है बल्कि ऐसी घटना सच में हुई है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसे नीचे देखा जा सकता है।

PSL 2025 में शतकवीर प्लेयर को मिला हेयर ड्रायर

 james vince, mohammad rizwan , Karachi Kings, Multan Sultans

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन चल रहा है। तीसरे मैच में जेम्स विंस के शतक की बदौलत कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को 4 विकेट से हरा दिया। उन्होंने 43 गेंदों पर 101 रनों की तेज पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस शानदार पारी के लिए कराची किंग्स ने उन्हें हेयर ड्रायर से पुरस्कृत किया, जो इस लीग की गिरती गुणवत्ता को दर्शाता है। साथ ही एक फैंस में हास्यपदक घटना विषय बनाता है।

यहा देखें वीडियों

PSL 2025 में जेम्स विंस को एक हेयर ड्रायर मिला

कराची किंग्स ने जेम्स को पुरस्कृत किये जाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। पहले तो प्रशंसकों को विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्हें पुरस्कार में हेयर ड्रायर दिया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, "अगले मैच में पुरस्कार के तौर पर लंच बॉक्स देना बहुत अच्छा रहेगा।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या आप ऐसा करके पीएसएल को बढ़ावा दे रहे हैं या उसका अपमान कर रहे हैं?"

ऐसा था मैच का हाल

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स ने 19.2 ओवर में लक्ष्य पूरा कर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस दौरान मोहम्मद रिजवाँ ने भी 61 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली थी। लेकिन जेम्स विंस के तूफ़ानी शतक पर रिजवान की मेहनत पर पानी फेर दिया। अगर इस लीग के बारे में बात करे तो पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां संस्करण 11 अप्रैल से शुरू हुआ और 18 मई तक खेला जाएगा। 4 स्टेडियमों में 6 टीमों के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे। फिलहाल टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जा चुके हैं।

ये भी पढिए : "मेरे कोई वैल्यू नहीं..." मुंबई के खिलाफ 89 रन बनाने वाले करुण नायर का टूटा दिल, अपनी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

Tagged:

multan sultans PSL 2025 james vince
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.