LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच सोमवार (14 अप्रैल) को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है। जहां एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पंत की कप्तानी में जीत की नांव पर सवार है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) को इस सीजन सिर्फ हार का मुंह देखना पड़ रहा है। चेन्नई ने इस सीजन 6 मुकाबले खेले हैं, जिसके पहले में उन्हें जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद लगातार पांच मैच में उन्हें शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा है। चलिए आपको बताते हैं कि LSG vs CSK के बीच में हेड टू हेड में कौन आगे है।
LSG vs CSK हेड टू हेड में कौन आगे
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के आईपीएल इतिहास में अब तक कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें लखनऊ का पलड़ा येलो आर्मी पर भारी है। एलएसजी ने चेन्नई को पांच मैचों में 3 बार हराया है, तो सिर्फ एक बार मैच सीएसके ने जीता है। वहीं, एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इकाना में चेन्नई और लखनऊ (LSG vs CSK) का दो बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें एक बार लखनऊ ने बाजी मारी है, तो एक मैच भारी ही भेट चढ़ गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारती है। हालांकि, हालिया प्रदर्शन के देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है।
पॉइंट्स टेबल में कहां खड़ी हैं दोनों टीमें
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) ने इस सीजन अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार में जीत हासिल की है, तो दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, दूसरी तरफ पांच बार की खिताब विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। चेन्नई ने आईपीएल 2025 में 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है और लगातार पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा है। येलो आर्मी पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां से एमएस धोनी की सेना किस तरह से वापसी करती है।