New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/HP2JRn7ktRWxrETFBlPn.jpg)
VIDEO: क्रुणाल पांड्या के जाल में फंसे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, सिर्फ 15 रन बनाकर सस्ते में हुए आउट Photograph: ( Google Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
VIDEO: क्रुणाल पांड्या के जाल में फंसे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, सिर्फ 15 रन बनाकर सस्ते में हुए आउट Photograph: ( Google Image )
Sanju Samson: आईपीएल 2025 (IPL 2025)का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच जयपुर में खेला गया. इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और क्रुणाल पांड्या ने अपनी फिरकी जा जलवा दिखाते हुए 15 रनों पर चलता कर दिया.
आरबीसी के खिलाफ पारी की शुरुआत करने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आए. दोनों खिलाड़ियों ने धीमी शुरुआत दिलाई. लेकिन, टीम के स्टार को बड़े स्कोर की ओर नहीं ले जा सके. बता दें कि 6.5 ओवर्स में 49 रनों के स्कोर पर संजू की टीम को पहला झटका लगा.
दरअसल डॉट्स गेंद खेलने के चलते संजू सैमसन पर प्रेशर बढ़ रहा था. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने क्रुणाल पांड्या के ओवर में खुदखुशी करने वाला शॉट्स खेला. क्रुणाल की बैक ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी. संजू सैमसन ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहा था. लेकिन, लाइन और लेंथ दोनों को मिस कर गए. जिसके बाद जितेश शर्मा ने आसान स्टंपिंग क दी. जिसके चलते क्रुणाल ने साझेदारी तोड़ी है, सैमसन को मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा.
संजू सैमसन (Sanju Samson) का आईपीएल में अभी तक का सफर औसतन रहा है. उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32 की साधारण औसत से सिर्फ 66 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक 66 रनों की अर्धशकीय पारी देखने को मिली. बता दें कि संजू ने 66, 13, 20. 38, 41 और 15 रनों की पारी खेली हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
🚨 Indian Premier League 2025, RR vs RCB 🚨
— Sporcaster (@Sporcaster) April 13, 2025
Krunal Pandya takes the wicket of Sanju Samson#RCBvRR #RRvsRCB #RCBvsRR #RRvRCB #IPL2025 #TATAIPL2025 #TATAIPL #Jaipur #HallaBol #RajasthanRoyals #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SanjuSamson #KrunalPandya #JiteshSharma pic.twitter.com/hBY5qBDMhL