VIDEO: धोनी के खिलाफ जाकर गेंदबाज ने लिया रिव्यू, गलत साबित हुए कैप्टन कूल का रिएक्शन वायरल

Published - 14 Apr 2025, 04:01 PM

MS Dhoni Wrong

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत एमएस धोनी की अगुवानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हो रही है। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें येलो आर्मी के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, इस मैच में एक ऐसा दुर्लभ वाक्या घटा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, धोनी को रिव्यू लेने में सबसे सफल खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन इस मैच में अंशुल कंबोज ने धोनी (MS Dhoni) को ही गलत साबित कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काट रहा है।

गलत साबित हुए कैप्टन कूल
MS Dhoni Wrong vs LSG

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुसकान पर 12 रन बना लिए थे। इसके बाद पारी का चौथा ओवर डालने आए अंशुल कंबोज की पहली गेंद पर मार्श ने दनदनाता छक्का मार दिया था। जबकि चौथी गेंद पर इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचाकर चार रन बना लिए। वहीं, इसी ओवर की अंतिम गेंद पूरन के पैड पर जा लगी, जिसपर अंशुल कंबोज जोरदार अपील करते हैं, लेकिन अंपायर उनकी इस अपील को नकार देते हैं।

गेंदबाज तुरंत कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिव्यू लेने लिए कहते हैं मगर शुरुआत में धोनी ने रिव्यू लेने के लिए मना करते हुए कहते हैं कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही है, लेकिन बार-बार अंशुल के कहने के बाद आखिरकार रिव्यू के लिए मान जाते हैं। जब रिव्यू में बॉल ट्रैकिंग के जरिए देखा गया था, तो बॉल लेग स्टंप पर लग रही थी और डीआरएस में तीनों रेड आए थे, जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स को निकोलस पूरन की बड़ी विकेट मिली।

चेन्नई को जीत की दरकार

आईपीएल का मौजूद सत्र चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास रहा नहीं है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके को इस सीजन लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन जीत से शुरुआत करने वाली येलो आर्मी को लगातार हार और सिर्फ हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद पिछले मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बनाया गया, मगर वहां भी येलो आर्मी को सिर्फ हार ही मिली, जिसके बाद लखनऊ के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच करो या मरो वाला हो गया है क्योंकि अगर उन्हें यहां से एक और हार मिलती है तो फिर उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल के लिए सिरदर्द बन गया है उनका सबसे बड़ा मैच विनर, 5 बार टीम को रुलाये खून के आंसू

ये भी पढ़ें- VIDEO: DC vs MI मैच में स्टेडियम बना जंग का मैदान, महिला ने लड़के पर करी थप्पड़ों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tagged:

MS Dhoni LSG vs CSK IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.