New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/ms-dhoni-wrong-920809.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत एमएस धोनी की अगुवानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हो रही है। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें येलो आर्मी के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, इस मैच में एक ऐसा दुर्लभ वाक्या घटा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, धोनी को रिव्यू लेने में सबसे सफल खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन इस मैच में अंशुल कंबोज ने धोनी (MS Dhoni) को ही गलत साबित कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काट रहा है।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुसकान पर 12 रन बना लिए थे। इसके बाद पारी का चौथा ओवर डालने आए अंशुल कंबोज की पहली गेंद पर मार्श ने दनदनाता छक्का मार दिया था। जबकि चौथी गेंद पर इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचाकर चार रन बना लिए। वहीं, इसी ओवर की अंतिम गेंद पूरन के पैड पर जा लगी, जिसपर अंशुल कंबोज जोरदार अपील करते हैं, लेकिन अंपायर उनकी इस अपील को नकार देते हैं।
गेंदबाज तुरंत कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिव्यू लेने लिए कहते हैं मगर शुरुआत में धोनी ने रिव्यू लेने के लिए मना करते हुए कहते हैं कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही है, लेकिन बार-बार अंशुल के कहने के बाद आखिरकार रिव्यू के लिए मान जाते हैं। जब रिव्यू में बॉल ट्रैकिंग के जरिए देखा गया था, तो बॉल लेग स्टंप पर लग रही थी और डीआरएस में तीनों रेड आए थे, जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स को निकोलस पूरन की बड़ी विकेट मिली।
— akash singh (@akashsingh17654) April 14, 2025
आईपीएल का मौजूद सत्र चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास रहा नहीं है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके को इस सीजन लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन जीत से शुरुआत करने वाली येलो आर्मी को लगातार हार और सिर्फ हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद पिछले मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बनाया गया, मगर वहां भी येलो आर्मी को सिर्फ हार ही मिली, जिसके बाद लखनऊ के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच करो या मरो वाला हो गया है क्योंकि अगर उन्हें यहां से एक और हार मिलती है तो फिर उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल के लिए सिरदर्द बन गया है उनका सबसे बड़ा मैच विनर, 5 बार टीम को रुलाये खून के आंसू