VIDEO: DC vs MI मैच में स्टेडियम बना जंग का मैदान, महिला ने लड़के पर करी थप्पड़ों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर दिल्ली बनाम मुंबई इंडियंस मैच का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मैच में खिलाड़ी नहीं बल्कि मैदान पर दर्शक आपस में भिड़ते दिखाई दिए।

author-image
CA Hindi Author
New Update
DC vs MI Fight Live Match

IPL 2025: लगातार चार मुकाबला जीतकर घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पहुंची दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 12 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को (13 अप्रैल) खेले गए इस मुकाबले में एमआई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में डीसी की पारी 193 रन पर ढेर हो जाती है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मुकाबले में फैंस को जमकर रोमांच और ड्रामा देखने को मिला। मगर जहां एक तरफ डीसी के फैंस इस मैच को हारने के बाद दुखी थे तो दूसरी तरफ एमआई के प्रशंसक जमकर खुशी मना रहे थे और देखते ही देखते खेल का मैदान एक जंग के मैदान पर तबदील हो गया। मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में दो पक्षों के बीच जमकर लात-घुसे देखने को मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जमकर हुई हाथापाईDC vs MI Fight

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मैच ने फैंस का पूरा पैसा वसूल कर दिया, लेकिन मैच में एक और ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। मैच के दौरान लड़ाई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो टीमों के गुट आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर यह लड़ाई किस वजह से शुरू हुई थी, लेकिन वहां पर बैठे लोग इस हाथापाई को रुकवाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। 

दरअसल, मैच के दौरान स्टैंड में मौजूद एक महिला प्रशंसक एक लड़के पर थप्पड़ों की बरसात कर रही है, जिसके बाद लड़का महिला की गर्दन पकड़ने की कोशिश करता है। हंगामा बढ़ता देखकर कुछ समय बाद वहां पर पुलिस आकर मामले को शांत करती है और दोनों पक्षों को अलग-अलग कर देती है, लेकिन मामला शांत होने के बाद भी महिला फैन लड़के को हाथ दिखाकर कुछ बोलती जा रही थी। हालांकि, इस मारपीट में दोनों पक्षों को काफी चोटों का सामना करना पड़ा है।

नया नहीं है ये मामला

हालांकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मामले में भी मैदान पर दर्शकों के बीच जमकर भिड़ंत देखने को मिली थी। इस मैच में पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा दर्शकों को कुछ टीशर्ट देती हैं, जिसको लेने के लिए दर्शक मैदान पर ही लड़ पड़ते हैं। मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस भी इस मामले को शांत नहीं करवा पा रही थी। वहीं, गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान भी दर्शक जमकर लड़ाई करते दिखाई दिए थे।

मुंबई को मिली दूसरी जीत

विजय रथ पर सवाल चली आ रही दिल्ली कैपिटल्स के विजय पर ब्रेक लगाने का कार्य हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने किया है। अपने गढ़ अरुण जेटली स्टेडियम में जीत की आस लेकर पहुंची डीसी को मुंबई ने अंतिम ओवरों में चारो खाने चीत कर दिया और रोमांचक मैच में 12 रन से जीत हासिल कर ली। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह एमआई की 6 मैचों में दूसरी जीत है, तो वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी में डीसी की यह पांच मैचों में पहली हार है। मुंबई ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को भी पूरी तरह से जिंदा रखा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बाद हमेशा के लिए टीम इंडिया से इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी, 5 मैचों में खुल गई पोल

ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: एमएस धोनी ने अश्विन समेत 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, चेन्नई पहले करने वाली है गेंदबाजी

IPL 2025 DC VS MI