IPL 2025 के बाद हमेशा के लिए टीम इंडिया से इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी, 5 मैचों में खुल गई पोल

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी की आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है। इस खिलाड़ी का हाल 5 मैचों में ही बेहाल हो चुका है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IPL 2025 Team India

IPL 2025: इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब धीरे-धीरे अपने रोमांचक की तरफ बढ़ने लगा है। इस सीजन सभी 10 टीमों ने कम से कम 5 से 6 मुकाबले खेल लिए हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जिसमें करुण नायर का नाम सबसे ऊपर आता है। 3 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे करुण ने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों पर 89 रन ठोक दिए, लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जिसकी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी होने वाली है। सिर्फ चार मैच में ही इस खिलाड़ी की पोल पूरी तरह से खुल चुकी है।

11.13 की इकॉनमी से लुटा रहा है रनyuzvendra chahal PBKS

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था। चहल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद भी पैसा बहाने के लिए तैयार थीं, लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी मारी। मगर इस स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए कुछ खास रहा नहीं है। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11.13 की बेहद खराब इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और इस दौरान वह सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए हैं। युजवेंद्र चहल का यह प्रदर्शन पूरी पंजाब टीम प्रबंधन ने लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अगर जल्द ही चहल फॉर्म में नहीं आते हैं तो फिर उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर करके अन्य स्पिनर को मौका दिया जा सकता है।

वापसी की उम्मीद टूटी

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए आखिरी कोई मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और उनका अंतिम चयन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में किया गया था, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, युजवेंद्र चहल के पास आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाकेदार प्रदर्शन करके वापस टीम इंडिया में जगह बनाने का शानदार मौका था, लेकिन उनके हालिया आंकड़ों के बाद उनकी टीम में वापसी मुश्किल ही नहीं बल्कि ना मुमकिन जैसी लग रही है। चहल के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले रवि बिश्नोई इस सीजन 6 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि, उनका इकॉनमी रेट भी चहल के आसपास ही है, लेकिन वह निरंतर समय पर अपनी टीम को विकेट निकालकर दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- PBKS vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड में कोलकाता है पंजाब पर भारी, अबकी बार किसकी है पूरी तैयारी, यहां जानिए

ये भी पढ़ें- PBKS vs KKR: चंडीगढ़ का मौसम बनकर आएगा सितम? तो पिच पर होगा किसका बोलबाला, एक क्लिक से जानिए सभी जानकारी

IPL 2025 PBKS vs KKR Yuzvendra Chahal