PBKS vs KKR: चंडीगढ़ का मौसम बनकर आएगा सितम? तो पिच पर होगा किसका बोलबाला, एक क्लिक से जानिए सभी जानकारी
Published - 14 Apr 2025, 12:52 PM

PBKS vs KKR : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मंगलवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ में होगा. पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद से हार मिली थी. जबकि केकेआर की जीतकर आ रही है. पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 8 रनों से जीत मिली थी. वहीं ऐसे में श्रेयस अय्यर की कोशिश होगी केकेआर के खिलाफ जीत का चौका लगाया जाए. आइए इस मैच से पहले पिच और मौसम के मिजाज (Weather And Pitch Report) के बारे में जान लेते हैं.
PBKS vs KKR: चंडीगढ में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/F4AFK0jIYb57WWKdILMd.jpg)
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच बीच फैंस को एक मजेदार मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन, क्या इस मैच बारिश खेल बाध्या पैदा कर सकती है. क्रिकेट प्रेमियों की नजर वेदर पर टिकी हुई है. हालांकि, भारत में इन दिनों मौसम ने करवट बदली है. बीते कुछ दिनों में कई राज्यों से बारिश की खबरे सामने आई है. मगर, फैंस के लिए राहत की बात यह कि मगंलवार को चंड़ीगढ़ में मौसम एक साफ रहेगा और मैदान पर बादल का भी कोई खतरा नहीं है.
फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं. क्योंकि, बारिश होने की कहीं से कहीं कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभावना 0 फीसद है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक तक जा सकता है.जबकि ह्यूमिडिटी 34 और हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
मुल्लांपुर की पिच पर किसका बजेगा डंका
पंजाब की टीम अपने घर यानी महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ में मैच खेलेगी. यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां फैंस को हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं. इस पिच पर 2 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 200 प्लस का स्कोर बना है. इस बार भी दोनों टीमों के बीच एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है. बता दें कि इस मैदान पर IPL के 7 मैच खेले जा चुके हैं.
इनमें से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो रनो की पीछा करने वाली टीमों के 3 बार ही जीत मिली है. वहीं टॉस भी अहम किरदार अदा करेगा. क्योंकि, पंजाब में शाम के समय पारी तेजी से नीचे गिरता है. जिसकी वजह से ओस गिरने का खतरा ओर बढ़ जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है. क्योंकि, दूसरी में ड्यू के चलते बॉलिंग करना मुश्किल साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े: लगातार 4 हार के बाद CSK ने उठाया बड़ा कदम, इस खिलाड़ी को अचानक टीम में कराई सर्पराइज़ एंट्री
Tagged:
PBKS vs KKR IPL 2025 Weather and Pitch Report