अक्षर पटेल के लिए सिरदर्द बन गया है उनका सबसे बड़ा मैच विनर, 5 बार टीम को रुलाये खून के आंसू
Published - 14 Apr 2025, 03:02 PM

Table of Contents
दिल्ली कैपिटल्स को बीती रात मुंबई इंडियंस को करीबी मुकाबले में 12 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. इस मैच करूण नायर ने शानदार बल्लेबाजी की 40 गेंदों में जी 89 रन बनाकर दिल्ली की जीत की नींव रख दी. लेकि, अंत में पूरी टीम बुरी से लड़खड़ा गई और लगातार 3 रन आउट के चलते दिल्ली हार की ओर बढ़ गई. लोअर ऑर्डर ने भी टीम को निराश किया थाली में रखा मैच गंवा दिया. दिल्ली की टीम ने अभी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजी ने DC के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) की टेंशन बढ़ा दी है. उस प्लेयर ने 1 या 2 नहीं बल्कि 5 मैचों में दिया गहरा दर्द. जिसे दिल्ली के कप्तान कभी नहीं भुला सकते हैं. माना जा रहा हैं उस खिलाड़ी आगामी मैचों में टीम से विदाई हो सकती है !
इस खिलाड़ी ने Axar Patel की बढ़ाई टेंशन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/Ap4mG7RuPdHwoFJU0OSe.jpg)
अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. दिल्ली ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है. पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में 12 रनों से हार मिली. दिल्ली के पास 5वें मैच में जीतने का पूरा मौका था. नायर ने दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा दिया था.
लेकिन, सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने टीम को काफी निराश किया और दीपक चाहर की पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद 205 रनों के लक्ष्य का पीछा कर ही दिल्ली की टीम को अंत में 12 रन हार का सामना करना पड़ा. अगर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क कुछ रनों का सहयोग दिया होता तो दिल्ली की टीम को जीत का स्वाद चखने को मिल सकता था.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
ऑस्ट्रेलिया के 23 साल जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) पर दिल्ली ने काफी विश्वास दिखाया है. वह साल 2024 से डेब्यू करने के बाद इस टीम का हिस्सा है. लेकिन, फ्रेजर ने 18वें सीजन में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया है. उन्हें अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी में अभी खेले गए सभी 5 मैचों में उन्हें प्लेइंंग-11 का हिस्सा बनाया गया. जिसमें जेक फ्रेजर-मैकगर्क पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं. इस दौरान वह 2 बार अपना खाता नहीं खोल सके. जबकि 2 मैचों में 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. इस खराब प्रदर्शन ने दिल्ली के कप्तान की चेंशन बढ़ा दी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या कप्तान उन्हें आगामी मैचों में आजमाएंगे या उनकी जगह कोई और विकल्प ढूढेंगे ?
5 मैचों में 9 की औसत से बनाए सिर्फ 46 रन
आईपीएल 2025 का 18वां सीजन अभी तक जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के लिए उम्मीदों के विपरीत रहा है. क्योंकि, टीम से उनसे जैसी बल्लेबाजी की दरकार थी वह अभी तक उस पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर चुके हैं. क्योंकि, उन्हें हर मैच में इसी उम्मीद के साथ प्लेइंग-11 में शामिल किया जा रहा है अगले मैच में उनका बल्ला गरजेगा. लेकिन. ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. बता दें कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 5 मैचों में सिर्फ 46 रन ही बनाए रहे हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 9 का रहा है.
Tagged:
Delhi Capitals IPL 2025 Jake Fraser McGurk axar patel