करुण नायर ही नहीं, यह खिलाड़ी भी IPL 2025 के बाद टीम इंडिया में करेगा एंट्री, हर मैच में कर रहा बल्ले से धमाल
Published - 14 Apr 2025, 12:48 PM

Table of Contents
Karun Nair : करुण नायर ने IPL 2025 में घरेलू क्रिकेट का फॉर्म दिखाया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले। उनकी इस बेहद तूफानी पारी के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी तय बताई जा रही है। लेकिन सिर्फ करुण ही नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी है जिसकी वापसी भी पक्की है। वह भी लगातार रन बना रहा है। यही वजह है कि उसकी टीम इंडिया में वापसी भी पक्की है। अब आइए जानते हैं कौन है यह बल्लेबाज
Karun Nair के अलावा यह खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में वापसी
दरअसल, करुण नायर के अलावा जो खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी कर सकता है। वह नहीं बल्कि साई सुदर्शन हैं। आपको बता दें कि सुदर्शन एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जो लगातार रन बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 37 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली थी। पूरे सीजन में अब तक उनके बल्ले से निकले ये इकलौते रन हैं। सुदर्शन ने 6 मैचों में 54.83 की औसत और 151.61 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं।
Karun Nair के अलावा साई सुदर्शन को मिल सकता है इनाम
आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने 4 अर्धशतक लगाए हैं। इनमें सिर्फ साई सुदर्शन ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्हें इस लगातार रन बनाने का इनाम टीम इंडिया में वापसी करके मिल सकता है। मालूम हो कि सुदर्शन टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं। लेकिन कुछ मैचों के बाद ही उन्हें बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब उन्होंने आईपीएल में खूब रन बनाए हैं और वापसी के लिए चयनकर्ता का दरवाजा खटखटाया है। यही वजह है कि अगर करुण(Karun Nair)इंग्लैंड सीरीज से वापसी करेंगे। तो उनमें से सुदर्शन का भी चयन हो सकता है
भारत के लिए ऐसा रहा साई का प्रदर्शन
गौरतलब है कि साई सुदर्शन भारत के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं। उन्होंने 3 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। वनडे में उनके बल्ले से 127 रन निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन रहा है
ये भी पढिए : "जंगल में मोर नाचा किसने देखा" नवजोत सिद्धू के बयान ने मचाई सनसनी, करुण नायर की पारी को लेकर कही ऐसी बात
Tagged:
karun nair Sai Sudarshan team india IPL 2025